सैन फ्रांसिस्कोः व्हाट्सएप ने नया मुकाम हासिल किया है. अब इस एप के 1.5 अरब मंथली एक्टिव यूजर हो गए हैं, जो रोजाना करीब 60 अरब भेजते हैं. व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को ये जानकारी दी.


चौथे क्वार्टर के नतीजों के बारे में बात करते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक ओन्ड इंस्टाग्राम अब सबसे ज्यादा स्टोरी साझा करने वाला लोकप्रिय प्रोडक्ट बन गया है, व्हाट्सएप दूसरे स्थान पर है.


वेबसाइट 'टेकक्रन्च' की रिपोर्ट के मुताबिक, 17.8 करोड़ स्नैपचैट यूजर के मुकाबले इंस्टाग्राम 'स्टोरीज' और व्हाट्सएप 'फीचर' को रोजाना इस्तेमाल करने वाले अब 30 करोड़ सक्रिय यूजर हैं.


फेसबुक ने 19 फरवरी, 2014 को 19 अरब डॉलर में व्हाट्सएप का अधिग्रहण किया था. भारत में व्हाट्सएप के फिलहाल 20 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर हैं.