नई दिल्लीः व्हाट्सएप ने हाल ही में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर शुरु किया है. ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनो ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. फीचर में यूजर एक बार भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकता है. यानि अगर आपने गलती से किसी को मैसेज भेजा है तो आप उसे सात मिनट के अंदर डिलीट कर सकते हैं. इसके बाद मैसेज रिसीवर को नहीं दिखता. लेकिन अगर आपको पता चले कि मैसेज डिलीट करने के बाद भी रिसीवर यानी जिसे आपने गलती से मैसेज भेजा है वो उसे पढ़ सकता है तो आप क्या करेंगे? जी हां जिन मैसेज को आप डिलीट फॉर एवरीवन के जरिए डिलीट कर दे रहे हैं वो मैसेज रिसीवर पढ़ सकता है.


स्पैनिश ब्लॉग एंड्रॉयड Jefe की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आपके मैसेज डिलीट करने के बाद भी रिसीवर इसे पढ़ सकता है. ये डिलीट मैसेज एंड्रॉयड डिवाइस के नोटिफिकेशन लॉग में स्टोर होते हैं. इस नोटिफिकेशन लॉग रजिस्टर में जाकर इन मैसेज को पढ़ा जा सकता है.


इस ब्लॉग में बताया गया है कि आखिर कैसे व्हाट्सएप मैसेज को डिलीट करने के बाद भी पढ़ा जा सकता है. यूजर डिलीट मैसेज थर्ड पार्टी एप नोटिफिकेशन हिस्ट्री की मदद से एक्सेस कर सकता है. ये एप गूगल के प्ले स्टोर में उपलब्ध है जहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


अब इस एप के एंड्रॉयड नोटिफिकेशन लॉग को खोलें. यहां आप उन मैसेज को भी पढ़ सकेंगे जिन्हें भेजने वाले ने इसे डिलीट कर दिया है. लेकिन यहां भी एक लिमिट तय की गई है. आप इसतरह के डिलीट किए गए मैसेज के 100 कैरेक्टर को ही पढ़ सकेंगे. यानि अगर आपको भेजे जाने वाला मैसेज 100 कैरेक्टर से ज्यादा है तो आप इसे पूरा नहीं पढ़ सकेंगे.


नोटिफिकेशन हिस्ट्री एप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही है जो नॉगट 7.0 ओएस पर ही चलता है. खास बात ये है कि यहां सिर्फ टेक्स्ट ही पढ़ा जा सकता है डिलीट किए गए मीडिया नहीं देखे जा सकते.


इसेक अलावा दूसरा तरीका भी है जिससे आप डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज पढ़ सकते हैं. अगर आप नोवा (Nova) लॉन्चर का इस्तेमाल करते हैं तो और भी आसानी से ये मैसेज पढ़ सकते हैं. इसके लिए होम स्क्रीन पर छोड़ा प्रेस करें. इसेक बाद विजेट > एक्टिविटी > सेटिंग और फिर नोटिफिकेशन लॉग सेक्शन में जाएं. यहां आप डिलीट मैसेज पढ़ सकेंगे.