न्यूयार्कः व्हाट्सएप ने उन खबरों को खारिज किया है जिसमें बताया गया था कि उसके प्लेटफार्म पर भेजे जाने वाले एनक्रिप्टेड मैसेज को बीच में रोककर पढ़ा जा सकता है या छेड़छाड़ किया जा सकता है. व्हाट्सएप ने कहा कि साल 2016 के अप्रैल से ही व्हाट्सएप कॉल और मैसेज शुरू से अंत तक डिफॉल्ट रूप से एनक्रिप्टेड होते हैं.


द गार्डियन की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप में एक स्कोरिटी फ्लॉज़ है जिसके कारण से फेसबुक और अन्य इसके एनक्रिप्टेड मैसेज को पढ़ सकते हैं या उससे छेड़छाड़ कर सकते हैं.


व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने रेडिट पर लिखे मैसेज में कहा, "द गार्डियन की व्हाट्सएप में सेक्योरिटी रिजन की रिपोर्ट गलत है.
व्हाट्सएप सरकार को भी अपनी प्रोसेस में दखल देने की अनुमति नहीं देता. इस बाबत वाट्सएप सरकार को किसी भी आदेश को मानेगी और उसके खिलाफ लड़ेगी."