नई दिल्लीः व्हाट्सएप के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर आने वाला है. व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा वर्जन में कंपनी ने दो नए फीचर उतारे हैं. जिसमें से एक है मीडिया बंडल शेयरिंग तो वहीं दूसरा है जिसमें व्हाट्सएप कॉल स्क्रीन रिडिजाइन की गई है.


इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में उतारा गया है उम्मीद है प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप की ओर से जल्द ही ऑफिशियल अपडेट डारी किया जाएगा. जो यूजर व्हाट्सएप के बीटा टेस्टर हैं वो अभी ये फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं.


इमेज बंडल फीचर में यूजर को तस्वीरें बंडल या एलबम की तरह मिलेंगी जो इससे पहले सिंगल फोटो के तौर पर मिलती थी. अब नए फीचर के तहत अगर सेंडर कई तस्वीरों को भेजता है तो वह रिसीवर को पिक्चर एलबम की तरह मिलेगा. एलबम को खेलने पर यूजर को तस्वीर सिंगल पेज पर खुल कर नजर आएगी.



वहीं दूसरी ओर व्हाट्सएप ने कॉलिंग स्क्रीन को भी रिडिजाइन किया है. जिसमें अब यूजर को व्हाट्सएप कॉल रिसीव करने के लिए कॉल पिक-अप आइकन को ऊपर की ओर स्वाइप करना होगा अब तक यूजर को इस आइकन को साइडवे करना होता है.


इससे पहले हाल ही में हम आपको बता चुके हैं कि जल्द ही व्हाट्सएप पर सभी फॉर्मेट की फाइलें शेयर की जा सकेंगी. कंपनी इस नए फीचर पर तेजी से काम कर रही है और जल्द ही व्हाट्सएप पर apk, zip जैसी फाइलें भी भेजी जा सकेंगी.