नई दिल्लीः व्हाट्सएप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर आया है. एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.159 में नया मीडिया विजिबिलिटी फीचर आया है. इस नए फीचर में यूजर व्हाट्सएप पर आई तस्वीर या वीडियो को गैलरी में दिखे या नहीं ये चुन सकेंगे. इसके साथ ही इस लेटेस्ट बीटा वर्जन में यूजर्स को व्हाट्सएप से किसी कॉन्टेक्ट को सेव करने के लिए नई शॉर्टकट-की दी गई है.


नए मीडिया विजिबिलिटी फीचर की बात करें तो अबतक एंड्रॉयड यूजर अगर व्हाट्सएप पर आया मीडिया डाउनलोड करते थे तो ये ऑटोमैटिक फोन की गैलरी में सेव हो जाता था. लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर चुन सकते हैं कि वह कौन सा मीडिया गैलरी में चाहते हैं और कौन सी तस्वीर/वीडियो सिर्फ व्हाट्सएप में ही देखना चाहते हैं. अगर यूजर ने मीडिया विजिबिलिटी 'डिसेबल' कर दिया है तो तस्वीरें फोन की गैलरी में नहीं दिखेंगी.


ये फीचर आईफोन यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध है. अगर आप व्हाट्सएप मीडिया को गैलरी में के लिए सेव करते हैं तो गैलरी में व्हाट्सएप मीडिया का फोल्डर मिलेगा जहां यूजर इस व्हाट्सएप तस्वीर देख सकेंगे.


इसके अलावा बीटा यूजर को एक नया फीचर और मिल रहा है जिसमें वे किसी कॉन्टेक्ट नंबर को एप में से ही सेव कर सकेंगे. इससे पहले एंड्रॉयड यूजर को किसी नंबर को सेव करने के लिए व्हाट्सएप से बाहर आना पड़ता था, कॉन्टेक्ट में जाकर नंबर सेव करना पड़ता था लेकिन अब एप में ही 'क्रिएट न्यू कॉन्टेक्ट' का ऑप्शन मिलेगा.