नई दिल्ली: फेसबुक ने एफ8 कॉंफ्रेंस में इस बात का ऐलान किया था कि व्हॉट्सएप पर ग्रुप कॉलिंग के साथ स्टीकर्स की भी सुविधा आएगी. व्हॉट्सएप बीटा वर्जन 2.18.189 जो एंड्रॉयड के लिए है उसपर नए स्कीटर रिएक्शन फीचर को टेस्ट किया गया है. हालांकि दूसरे स्टीकर से जुड़े हुए फीचर्स को डिसेबल कर दिया गया.
WABetaInfo रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि व्हॉट्सएप ने स्टीकर फीचर को एंड्रॉयड वर्जन 2.18.120 पर टेस्ट करना शुरू कर दिया है. हालांकि इसमें इस बात की भी जानकारी दी गई है कि कुछ फीचर्स को फिलहाल डेवलपमेंट के लिए हटाया गया जिसे दोबारा अगले अपडेट में यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. बता दें कि स्टीकर बटन को जिफ बटन के बगल में दिया जाएगा. स्टीकर फेसबकु मैसेंजर में मौजूद पैक्स की तरह आएंगे. इन स्टीकर्स को सिर्फ एक बार ही डाउनलोड करना होगा जिसके बाद ये 4 रिएक्शन कैटेगरी में डिवाइड हो जाएंगे. जिसमें लॉल, लव, सैड और वॉओ मौजूद है. रिएक्शन को वर्जन v2.18.189 पर एड किया जाएगा.
हालांकि यूजर्स अभी स्टीकर बटन नहीं देख पाएंगे, फिलहाल इसे बीटा एप में हटाया जा चुका है लेकिन ये फीचर जल्द ही यूजर्स को मिलेगा. एफ8 कांफ्रेंस में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पहले ही वीडियो कॉल को लेकर ये कह दिया था कि वो जल्द ही यूजर्स को मिल जाएगा. और फिलहाल ये अपडेट v2.18.189, v2.18.192, और v2.18.193. पर मौजूद है.