नई दिल्लीः इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक ऐसा एप लॉन्च करने वाली है जिसके जरिए यूजर्स सीधे बिजनेस कंपनियों से संपर्क कर सकेंगे. कंपनियां सीधे जरूरी जानकारी व्हाट्सऐप के जरिए यूजर के साथ शेयर कर सकती हैं.
कंपनी हाल ही में एप में व्हाट्सएप फॉर बिजनेस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी और अब कंपनी इसके लिए स्टैंडअलोन ऐप पर काम कर रही है जो एशिया के लिए होगा. इस एप में बिजनेस कंपनियां यूजर्स के जुड़ सकेंगी. ये एप व्हाट्सएप के सामान्य एप से अलग होगा.
व्हाट्सएप की वेबसाइट पर नए एफएक्यू (प्रश्नोत्तर) में कंपनी ने अपने आने वाले बिजनेस अकाउंट के बारे में जानकारी दी है कि किस प्रकार से वैरिफाईइड और नॉन-वैरिफाइड अकाउंट की पहचान होगी.
व्हाट्सएप जिन बिजनेस अकाउंट को वैरिफाई करेगा, उनके प्रोफाइल में हरे के चेकमार्क बैच लगा देगा. इस एप में कई दिलचस्प फीचर्स होंगे जिसमें ऑटो रेसपॉन्सेस, बिजनेस प्रोफाइल बनाने की सुविधा, चैट माइग्रेशन और ऐनालिटिक शामिल है.