नई दिल्लीः इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर का नाम 'Request Account Info' है. पिछले महीने एंड्रॉयड बीटा वर्जन में इन फीचर को स्पॉट किया गया था.


इस फीचर के तहत यूजर अपना व्हाट्सएप डेटा डाउनलोड कर सकेंगे. इसमें अकाउंट इंफॉर्मेशन और सेटिंग्स से जुड़ा डेटा डाउनलोड किया जा सकेगा लेकिन यहां पर्सनल मैसेज डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. ये फीचर यूरोपियन जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेग्यूलेशन के लागू होने के महज दो दिन पहले लाया गया है.


इस फीचर 'Request Account Info' के तहत यूजर जान सकेंगे कि आखिर व्हाट्सएप ने उनका क्या-क्या डेटा कलेक्ट किया है. इसमें तस्वीरें, प्रोफाइल फोटो और ग्रुप के नाम जैसी जानकारी व्हाट्सएप से डाउनलोड किया जा सकेंगी. जैसा कि व्हाट्सएप चैट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होती हैं तो ऐसे में ना ही व्हाट्सएप पर्सनल चैट कलेक्ट करता है ना ही यूजर इसे डाउनलोड कर पाएंगे. याद रहे कि यूजर वहीं जानकारी डाउनलोड कर सकेंगे जो व्हाट्सएप के पास होंगी.



कैसे पाएं डेटा?


व्हाट्सएप की ओर से डेटा पाने के लिए आईफोन में 2.18.60 एप का वर्जन डाउनलोड करें या अपना मौजूदा एप अपडेट करें. नया वर्जन डाउनलोड होने के बाद सेटिंग्स>अकाउंट्स में जाएं. यहां आपको Request Account Info का ऑप्शन मिलेगा. यहां Request Report ऑप्शन पर टैप करें.


रिक्वेस्ट के तीन दिन के बाद व्हाट्सएप आपको डेटा देगा कि जिसे डाउनलोड किया जा सकेगा. याद रहे ये ये डेटा कुछ हफ्तों के लिए ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. अकाउंट की रिपोर्ट तैयार हो जाने पर नोटिफिकेशन के जरिए यूजर को जानकारी दी जाएगी.