नई दिल्ली: पिछले महीने रिलायंस ने अपने 41वें एनुअल जनरल मीटिंग में जियो फोन 2 को लॉन्च किया था जो ओरिजिनल जियो फोन का अगला वर्जन है. लॉन्च के समय ये एलान किया गया था कि दोनों जियोफोन और जियोफोन 2 जल्द ही फेसबुक, व्हॉट्सएप और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एप्स सपोर्ट करेंगे.


लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि यूजर्स को व्हॉट्सएप पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें कि जियोफोन और जियोफोन 2 में व्हॉट्सएप को इस हफ्ते लॉन्च किया जाना था. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि यूट्यूब पहले ही जियोस्टोर में मौजूद स्मार्टफोन्स में आ चुका है. और यूजर्स अब इस एप को डाउनलोड भी कर सकते हैं तो वहीं आनेवाले समय में सिस्टम अपडेट होने के बाद इस सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.


फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


डुअल सिम जियो फोन 2 काईओएस पर काम करता है. फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले की सुविधा दी गई है. फोन में 512MB रैम औऱ 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है. फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और VGA फ्रंट कैमरे की सुविधा दी गई है. फोन में कमांड के लिए एक डेडिकेशन बटन की भी सुविधा दी गई है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो फोन में 4जी VoLte, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और एफएम रेडियो. फोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है.