नई दिल्ली: दुनिया की नामी कंपनियों में से एक फेसबुक ने व्हाट्एस में पिछले दिनों बड़े बदलाव करने की घोषणा की थी. फेसबुक ने जिन बदलावों का एलान किया है उनमें से कुछ Beta वर्जन के अपडेट में दिखाई देने लगे हैं. Beta वर्जन कंपनी ऐप के नए फीचर्स को टेस्ट करने के लिए लॉन्च करती है. ताजा अपडेट में व्हाट्सएप को फिंगरप्रिंट लॉक का सपोर्ट मिला है. इसके साथ ही ऐप की सेटिंग में 'WhatsApp from Facebook' का टैग भी जुड़ गया है.


अपडेट के बाद Beta ऐप की सेटिंग ओपन करने पर सबसे नीचे 'WhatsApp from Facebook' लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ दिन पहले ही फेसबुक ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में यह बड़ा बदलाव करने की बात कही थी.


होंगे ये बदलाव


फेसबुक की ओर से कहा गया है कि वह अपने सभी प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में बिल्कुल साफ छवि पेश करना चाहते हैं. फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 में खरीदा था और यह तकनीक की दुनिया में सबसे बड़ी डील थी. इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप दोनों का ही मालिकाना हक फेसबुक के पास है.


व्हाट्सएप में जल्द ही ऐसा विकल्प भी मिलने वाला है जिसके जरिए व्हाट्एस से डायरेक्ट स्टेटस और स्टोरी को फेसबुक पर पोस्ट किया जा सकेगा. फेसबुक में भी ऐसे विकल्प आने वाले हैं जिससे पोस्ट व्हाट्सएप पर सीधे शेयर होने लगेंगी.


ये सब फीचर एंड्रायड स्मार्टफोन्स के लिए आने वाले नए अपडेट में देखने को मिल सकते हैं.


WhatsApp में जल्द मिल सकता है फिंगरप्रिंट लॉक सपोर्ट, इन फीचर्स पर भी हो रहा है काम