नई दिल्लीः व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नया फीचर आया है जो ग्रुप एडमिन के अधिकारों को और बढ़ाता है. इस नए फीचर को व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा 2.18.201 वर्जन और आईफोन के 2.18.70 वर्जन में दिया गया है. इस नए फीचर में ग्रुप मेंबर के किसी भी मैसेज भेजने पर एडमिन के पास कंट्रोल होगा. यानि एडमिन चाहेगा तो ही कोई यूजर/ग्रुप मेंबर किसी ग्रुप में मैसेज कर सकेगा.


ये नया फीचर ग्रुप के सेटिंग्स मेन्यू में मिलेगा. सेटिंग्स में एडमिन को Send Messages का विकल्प मिलेगा. जिसकी मदद से एडमिन किसी मैसेज को ग्रुप में सेंड करने से रोक सकता है. ये फीचर जल्द ही एंड्रॉयड के यूजर्स के लिए औपचारिक एप के वर्जन में लॉन्च किया जा सकेगा. ये नया फीचर एंड्रॉयड के 2.18.191 वर्जन में भी उपलब्ध होगा.


ये नया Send Messages विकल्प एडिट ग्रुप इँफो के साथ नजर आएगा और दोनों ही विकल्प ग्रुप सेटिंग में नजर आएंगे. ये फीचर उन ग्रुप एडमिन को भी मिलेगा जो अपने ग्रुप के अकेले एडमिन होंगे. अगर एडमिन इस फीचर का इस्तेमाल करता है तो सभी ग्रुप के मेंबर्स को एक ब्रॉडकॉस्ट मैसेज के जरिए नोटिफिकेशन मिल जाएगा.


इस मैसेज के जरिए व्हाट्सएप ग्रुप की चैट को और बेहतर बनने की कोशिश कर रहा है. खास बात है कि ग्रुप में कई बार ऐसे मैसेज फैलाए जाते हैं जिनकी विश्वसनीयता कटघरे में होती है और ये मैसेज कई बार सामाजिक अशांति का कारण बनते हैं. व्हाट्सएप को लेकर जानकारी देने वाले ट्विटर हैंडल WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर अभी iOS प्लेटफॉर्म के स्टेबल वर्जन में उपलब्ध है और जल्द ही इसे एंड्रॉयड और विंडोज के प्लेटफॉर्म पर ऑफिशियली उतारा जाएगा.


इससे पहले व्हाट्सएप में एडमिन कंट्रोल्स फीचर को भी शामिल किया गया था. इस फीचर की मदद से एडमिन के पास ये अधिकार होगा कि वो ग्रुप का आइकॉन, ग्रुप का सब्जेक्ट और डिस्क्रिप्शन को बदल सकता है. साथ ही ग्रुप में बातचीत को आसान बनाने के लिए 'ग्रुप कैच अप' फीचर को भी शामिल किया गया है. जिससे यूजर के पास ग्रुप में छूटे हुए मैसेज को पढ़ने का मौका होगा. यूजर्स इस फीचर की मदद से तुरंत छूटे हुए मैसेज को पढ़ सकता है और नए @ बटन की मदद से उस मैसेज का जवाब भी दे सकता है.