नई दिल्ली: व्हॉट्सएप ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो जल्द ही यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो कॉलिंग की सुविधा लाने वाला है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कुछ यूजर्स के लिए बीटा टेस्टिंग लाइव हो गया है. व्हॉट्सएप iOS बिल्ड 2.18.52 और एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.145 + पर व्हॉट्सएप ग्रुप कॉल फीचर लाइव है. लेकिन फिल्हाल ये फीचर जहां कुछ यूजर्स के लिए ही है तो वहीं बाकी यूजर्स को अभी इस फीचर को पाने के लिए लंबे वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है.
WABeta Info की रिपोर्ट के अनुसार व्हॉट्सएप का ग्रुप वीडियो कॉल फीचर फिल्हाल कुछ ही यूजर्स को दिया गया है तो वहीं दूसरे यूजर्स के लिए अभी तक कोई भी अपडेट नहीं भेजा गया है. आपको बता दें कि फिल्हाल ये फीचर सिर्फ लिमिटेड रोलआउट है जो कुछ यूजर्स को ही दिया जाएगा.
तो आखिर व्हॉट्सएप यूजर्स इस बात का कैसे पता लगाएं की ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर उनके लिए लाइव है या नहीं?
वेबसाइट के अनुसार आपको एक नॉर्मल कॉल करना होगा और देखना होगा कि एड पार्टिसिपेंट का नया बटन दिखता है या नहीं. अगर यूजर को ये नया बटन दिखता है तो इसके जरिए यूजर दूसरे लोगों को भी इस वीडियो कॉल में शामिल कर सकते है.
हालांकि फिल्हाल ये एक लिमिटेड रोलआउट फीचर है जो सिर्फ कुछ यूजर्स के लिए ही है. आपको बता दें कि इस नए फीचर की बदौलत एक यूजर अपने कॉल पर चार अन्य लोगों को भी जोड़ सकता है जिसके बाद चारों यूजर्स एक साथ बात कर पाएंगे. इस फीचर का खुलासा फेसबुक एफ 8 डेवलपर कॉंफ्रेंस के दौरान किया गया.
आपको बता दें कि व्हॉट्सएप के इस फीचर के साथ आईओएस और एंड्रायड यूजर्स के लिए नए स्टीकर फीचर की भी सुविधा मिलेगी. हालांकि फेसबुक अधिकृत व्हॉट्सएप ने फिल्हाल इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कबतक इस फीचर को दूसरे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.