नई दिल्लीः वाट्सएप के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या दुनिया भर में बढ़कर 1 अरब तक पहुंच चुकी है, जो रोजाना 55 अरब मैसेज और 1 अरब वीडियो का शेयर करते हैं. कंपनी ने गुरुवार को ये जानकारी दी.


वहीं फेसबुक ओन्ड वाट्सएप के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.3 अरब से भी अधिक है और यह दुनिया भर में 60 भाषाओं में उपलब्ध है. वाट्सएप पर रोजना 4.5 अरब से ज्यादा तस्वीरें साझा की जा रही है.


वीडियो कॉल, स्टेटस ( 24 घंटे वाली स्टेटस), टू-स्टेप वेरिफिकेशन और डिजाइन में बदलाव से वाट्सएप ने पिछले साल से बड़ी संख्या में यूजर्स को आकर्षित किया है. पिछले साल तक वाट्सएप के केवल 1 अरब मंथली एक्टिव यूजर्स थे.


फेसबुक ने हाल में ही फाइल शेयरिंग फीचर लॉन्च किया है जो यूजर को किसी भी फार्मेट में फाइल साझा करने की सुविधा देती है. यूजर्स इसके अलावा कई सारे फोटो और वीडियो को एक साथ साझा कर सकते हैं और 100 एमबी तक की फाइल भेज सकते हैं.


फेसबुक ने साल 2014 में वाट्सएप को खरीदा था.