नई दिल्लीः व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए अपडेट और फीचर्स लेकर आता रहता है और इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप में डार्क मोड फीचर आने वाला है. व्हाट्सएप से जुड़ी वेबसाइट WaBetainfo पर इसको लेकर खबर आई है.


बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए काफी समय से इस फीचर को लाने के लिए काम कर रही थी और अब WaBetainfo ने इसको लेकर कई ट्वीट भी किए हैं. वेबसाइट पर दी गई खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उसे व्हाट्सएप के डार्क मोड के तीन कॉन्फिगरेशन के बारे में पता चला है और ये भी सूचना है कि इसमें से 2 को व्हाट्सएप ने एक्जीक्यूट भी कर दिया है. इसके तहत 2 थीम देखी जा रही है.







दोनों थीम में मामूली फर्क है
व्हाट्सएप की पहली डार्क मोड थीम में काले रंग का इस्तेमाल किया गया है और दूसरे थीम में हल्के ग्रे रंग और ब्लैक रंग का मिश्रण है.


अभी टेस्टिंग के चरण में हैं डार्क मोड
WaBetainfo पर दी गई जानकारी के मुताबिक अभी ये टेस्टिंग के चरण में हैं और व्हाट्सएप ने भी अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि कब तक इस पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप में ये डार्क मोड का फीचर आ पाएगा.


ट्विटर पर पहले से मौजूद है डार्क मोड
बता दें कि ट्विटर पर पहले से ही डार्क मोड थीम मौजूद है. इसके तहत डार्क मोड एपीयरेंस में लाइट्स आउट और डिम मोड का ऑप्शन उपलब्ध है.