(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Whatsapp लाने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, इस लेटेस्ट अपडेट के साथ बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज
WABetainfo की अगर एक रिपोर्ट की बात करें तो व्हॉट्सएप ने एंड्रॉयड बीटा 2.19.106 को रोलआउट कर दिया है. एक और बदलाव जो व्हॉट्सएप में देखने को मिला है वो ये है कि आरकाइव चैट ऑप्शन को मेनू के पीछे भेज दिया गया है.
नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है. नए फीचर की मदद से अब चैट को छुपाया जा सकता है तो वहीं इमोजी में भी बदलाव होने वाले हैं.
WABetainfo की अगर एक रिपोर्ट की बात करें तो व्हॉट्सएप ने एंड्रॉयड बीटा 2.19.106 को रोलआउट कर दिया है. इस अपडेट में डूडल पिकर में कुछ बदलाव किए गए हैं जहां यूजर्स को स्टिकर्स और इमोजी के लिए ग्रुप टैब मिलेगा. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि व्हॉट्सएप ने हालांकि अभी तक इसे रोलआउट नहीं किया है तो वहीं फिलहाल इसपर काम चल रहा है.
एक और बदलाव जो व्हॉट्सएप में देखने को मिला है वो ये है कि आरकाइव चैट ऑप्शन को मेनू के पीछे भेज दिया गया है. इससे पहले ये कहा जा रहा था कि यूजर्स के पास आरकाइव चैट को कंट्रोल करने का ऑप्शन दिया जाएगा. इसे सबसे पहले व्हॉट्सएप बीटा वर्जन 2.19.101 में देखा गया था.