WhatsApp एंड्रॉयड के लिए ला रहा है ‘Block Revoke Request’, बदलेगा मैसेज डिलीट करने का तरीका
व्हाट्सएप 'ब्लॉक रिवोक रिक्वेस्ट' नाम के नए फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है.
नई दिल्लीः व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को अपडेट किया है. अब किसी मैसेज को भेजने के 4,096 सेकेंड यानी 68 मिनट 16 सेकेंड बाद तक डिलीट किया जा सकेगा. अब तक एप में किसी मैसेज को भेजने के बाद डिलीट करने के लिए केवल 7 मिनट का वक्त दिया जाता है. अब खबर है कि व्हाट्सएप 'ब्लॉक रिवोक रिक्वेस्ट' नाम के नए फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है. दरअसल कुछ यूजर्स व्हाट्सएप के मॉडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल करके तीन साल पुराने मैसेज भी डिलीट कर रहे हैं. ऐसे में कंपनी ने नया फीचर लाने वाली है.
'ब्लॉक रिवोक रिक्वेस्ट' फीचर में क्या होगा ? व्हाट्सएप से जुड़े अपडेट की जानकारी देने वाले ट्विटर हैंडल @WaBetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप जल्द 'ब्लॉक रिवोक रिक्वेस्ट' नाम का फीचर एप में जोड़ने वाला है. ये नया फीचर डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के मिसयूज़ को रोकेगा.
@WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक 'ब्लॉक रिवोक रिक्वेस्ट' के तहत अगर कोई मैसेज यूजर डिलीट फॉर एवरीवन करता है तो व्हाट्सएप जिसे मैसेज भेजा गया था उसे सूचित करेगा. व्हाट्सएप बताएगा कि मैसेज भेजने वाला यूजर इसे डिलीट करना चाहता है.
इसके बाद व्हाट्सएप की ओर से डेटाबेस में जाकर ये चेक किया जाएगा कि जिस आईडी से मैसेज रिवोक (डिलीट) करने की रिक्वेस्ट आई है क्या उसी आईडी से ये मैसेज किया गया था. इसके अलावा इस मैसेज को कब भेजा गया ये भी देखा जाएगा. अगर ये वक्त 24 घंटे से कम है तो इसे डिलीट किया जा सकेगा.
इसके साथ ही डिलीट फॉर एवरीवन रिक्वेस्ट के वक्त रिसिपेंट का स्मार्टफोन स्विच ऑफ रहा और अगले 24 घंटे तक ये फोन ऑफ ही रहा तो मैसेज डिलीट नहीं होगा.