नई दिल्लीः फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप हाल ही में स्टेट्स फीचर को लेकर सुर्खियों में था और अब कंपनी नया फीचर लाने वाली है जो एप में 'साइज टैब' के नाम से नजर आएगा. खासतौर पर एप डेटा से जुड़ी स्टोरेज की जानकारी देगा.
OneTouchShop की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के नए बीटा वर्जन पर नया 'साइज टैब' नजर आ रहा है, जो हर चैट कनवर्सेशन में
कितनी स्टोरेज स्पेस लग रही है इसकी जानकारी देता है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस नए फीचर में चैट से जुड़ी डिटेल जानकारी मिलेगी. इसके लिए यूजर को चैट बॉक्स पर क्लिक करना होगा जिसमें यूजर किसी भी कॉन्टेक्स के साथ की गई चैट, इमेज, वीडियो, जीआईएफ शेयरिंग का ब्यौरा पा सकता है. ये जानकारी डेटा की साइज के मुताबिक अरेंज किए जाएंगे.
फिलहाल ये नया फीचर विंडोज़ 10 ओएस पर व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर उपलब्ध है. एंड्रॉयड और आईओएस को लेकर कोई खबर नहीं है.
स्टेटस फीचर को कंपनी ने हाल ही में रोल आउट किया है. जो इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की स्टोरी फीचर से काफी मिलता-जुलता है. व्हाट्सएप के इस स्टेटस फीचर में यूजर स्टोरी की तर्ज पर वीडियो, तस्वीर जीआईएफ अपलोड कर सकते हैं जो अगले 24 घंटे तक आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को नजर आएगी. प्राइवेसी सेटिंग के जरिए यूजर ये कंट्रोल कर सकते हैं कि उनकी ये स्टोरी कौन देखे और कौन नहीं.