नई दिल्लीः दुनिया के सबसे बड़े मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने 8वें जन्मदिन पर मोस्ट अवेटड स्टेटस फीचर को रोल आउट कर दिया है. फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप की बड़ी राइवल एप स्नैपचैट के स्टोरी फीचर को इससे कड़ी टक्कर दी है. व्हाट्सएप के इस स्टेटस फीचर में यूजर स्टोरी की तर्ज पर वीडियो, तस्वीर जीआईएफ अपलोड कर सकते हैं जो अगले 24 घंटे तक आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को नजर आएगी. प्राइवेसी सेटिंग के जरिए यूजर ये कंट्रोल कर सकते हैं कि उनकी ये स्टोरी कौन देखे और कौन नहीं.



स्टेटस फीचर इंस्टाग्राम स्टोरी फीचर से कैसे अलग है?
फेसबुक की ही सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम में इससे पहले स्टोरी फीचर आ चुका है. जिसमें आप तस्वीर, वीडियो, जीआईएफ अपलोड कर सकते हैं साथ ही इनमें इमोजी, टेक्स्ट भी एड कर सकते हैं, लेकिन व्हाट्सएप के स्टेट्स फीचर की तरह इसे आप कंट्रोल नहीं कर सकते. यानी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी पब्लिक ही हो सकती है इसे कस्टमाइज नहीं किया जा सकता वहीं व्हाट्सएप पर यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखा गया है और इसे यूजर कस्टमाइज कर सकता है.

स्नैपचैट की कॉपी है ये फीचर
2013 में फेसबुक की स्नैपचैट को खरीदने की कोशिश सफल नहीं हो पाई. इसके बाद से ही एक के बाद एक फेसबुक इसके स्टोरी फीचर को अपने अलग-अलग एप में ला रहा है. इंस्टाग्राम और फेसबुक में इस तरह का फीचर लाने के बाद अब व्हाट्सएप में भी ये फीचर दिया गया है. स्नैपचैट में सबसे पहले स्टोरी फीचर दिया गया था. जिसमें कई तरह के फिल्टर दिए गए हैं ये फिल्टर इस एप की पॉपुलैरिटी का बड़ा कारण है.