Whatsapp पर ये फोटो और वीडियो भेजने से अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक, जा सकते हैं जेल
Whatsapp Legal Policy: क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर किस तरह के कंटेंट शेयर करने से आपका अकाउंट बंद हो सकता और आपको जेल भी हो सकती है. अगर नहीं जानते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं पूरी डिटेल.
Whatsapp सबसे ज्यादा इस्तेमाल चैटिंग के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए क्या जाता है. व्हाट्सएप आज सबकी जरूरत बन गया है. ये सोशल मैसेजिंग ऐप (Social Messaging App) न सिर्फ चैटिंग करने के लिए इस्तेमाल होता है, बल्कि इससे कॉलिंग और फोटोज (Photos), वीडियोज (Videos) भी शेयर की जा सकती हैं, लेकिन आप अनजाने में कुछ शेयर कर सकते हैं जो व्हाट्सएप की पॉलिसी (Whatsapp Policy) के खिलाफ हो सकता है. कई लोग बिना ऐप की पॉलिसी पढ़े इसका इस्तेमाल करते हैं और कई जरूरी वार्निंग को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करने से आप न सिर्फ कोर्ट के चक्कर काटने पड़ सकते हैं बल्कि जेल भी जा सकते हैं. व्हाट्सएप की पॉलिसी को तोड़ने वाले हर व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई (Legal Action) हो सकती है. यहां आपको व्हाट्सएप की इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
व्हाट्सएप पॉलिसी के बारे में आपको क्या जानना चाहिए?
व्हाट्सएप पॉलिसी के अनुसार आप कोई भी ऐसी फोटो या वीडियो शेयर नहीं कर सकते हैं जो समाज में दुर्भावना फैलाए और किसी की भावना को आहत करने वाला हो. या आप किसी को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो शेयर करते हैं तब भी ये व्हाट्सएप की पॉलिसी के खिलाफ होगा. अगर आप इसका उलंघन करते हैं तो व्हाट्सएप खुद संज्ञान ले सकता है और आपको व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक कर सकता है. व्हाट्सएप लगातार ऐसे अकाउंट की पहचान कर उन्हें बैन करता है. कंपनी का दावा है कि उसने पिछले मई में करीब 16 लाख अकाउंट ब्लॉक किए हैं.
व्हाट्सएप पर क्या शेयर करने से होगी जेल?
पुलिस को धार्मिक विश्वासों को ठेस पहुंचाने या हिंसा भड़काने वालों को गिरफ्तार करने का भी अधिकार है. व्हाट्सएप पॉलिसी के अनुसार यह अपराध की श्रेणी में आता है और अगर आप कुछ ऐसा कंटेंट शेयर करते हैं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.
इस तरह की फोटोज और वीडियो बिल्कुल न भेजें
अगर आप धार्मिक भावनाओं को भड़काने या कोई दूसरा आपत्तिजनक कंटेंट किसी व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर रहे हैं तो एडमिन के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. चाइल्ड पोर्न, दंगों वाली तस्वीरें और अनसोशल कंटेंट पूरी तरह से इस दायरे में आता है. अफवाह फैलाना भी व्हाट्सएप पॉलिसी के खिलाफ है. कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप लगातार ऐप पर शेयर होने वाले कंटेंट का फैक्ट चेक पर काम कर रहा है.