(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Whatsapp का इस्तेमाल कैसे अपनी स्थानीय भाषा में करें?
हालांकि यूजर्स को इस बात पर ध्यान देना होगा कि अगर आपकी फोन की भाषा पहले से ही हिंदी में है तो व्हॉट्सएप भी हिंदी में ही चलेगा. जबकि दूसरे ऑप्शन के लिए आपका फोन एंड्रॉयड और iOS पर काम करना चाहिए.
नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से व्हॉट्सएप एक दूसरे से बात करने का एक बेहद ही जरूरी जरिया बन चुका है. 200 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स होने के बावजूद भारत इस फेसबुक अधिकृत मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा मार्केट है. देश का सबसे पसंदीदा मैसेजिंग एप अब 10 स्थानीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है. इसमें हिंदी, बंगाली, पंजाबी, तेुलगु, मराठी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, मलयालम जैसी भाषाएं शामिल हैं.
तो अगर आपको पता नहीं है कि व्हॉट्सएप का इस्तेमाल स्थानीय भाषाओं में कैसे किया जाता है. ये रहा है तरीका
1. सबसे पहले व्हॉट्सएप खोलें
2. मेनू बटन पर क्लिक करें
3. सेटिंग्स में जाएं.
4. चैट खोलकर एप लैंग्वेज पर क्लिक करें.
5. अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें
6. इसके बाद कई सारे भाषओं के ऑप्शन आएंगे जिसमें से आपको एक को चुनना होगा.
हालांकि यूजर्स को इस बात पर ध्यान देना होगा कि अगर आपकी फोन की भाषा पहले से ही हिंदी में है तो व्हॉट्सएप भी हिंदी में ही चलेगा. जबकि दूसरे ऑप्शन के लिए आपका फोन एंड्रॉयड और iOS पर काम करना चाहिए.
एंड्रॉयड फोन पर ऐसे बदलें भाषा
1. सेटिंग्स एप खोलें
2. लैंग्वेज और इनपुट पर क्लिक करें
3. भाषा खोलें
4. इसके बाद अपनी मन पसंदीदा भाषा को चुनें.
5. इसके बाद आपके सारे चैट आपकी पसंदीदा भाषा में सामने आ जाएंगे.
आईफोन में कैसे करें
1. सेटिंग्स एप को खोलें
2. जनरल पर क्लिक करें.
3. लैंग्वेज और रिजन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद जो भाषा चुनना है उसपर क्लिक करें.
5. व्हॉट्सएप के पूरे टेक्स्ट उसी भाषा में आ जाएंगे.