WhatsApp में आ सकता है Boomerang जैसा फीचर, इन बदलावों का भी हुआ दावा
व्हाट्सएप में एक साथ कई सारे बदलाव जल्द ही देखने को मिल सकते हैं. इन दिनों काफी रिपोर्ट्स में इन बदलावों के बारे में दावे हुए हैं.
WhatsApp: पॉपुलर सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इन दिनों कई बड़े बदलाव पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही व्हाट्सएप पर Boomerang के जैसा फीचर मिल सकता है. Boomerang इंस्टाग्राम पर मिलने पर वीडियो प्रजेंट के जैसा फीचर है. इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स अलग-अलग तरह से वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस फीचर का अपडेट सामने आ सकता है. Boomerang फीचर Gif फाइल में वीडियो बदलने वाले विकल्प के साथ ही सामने आएगा. व्हाट्सएप पर Boomerang के लिए 7 सेकेंड की लिमिट तय हो सकती है.
मल्टीपल अकाउंट फीचर
इससे पहले व्हाट्सएप के एक अकाउंट को मल्टीपल स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किए जाने की जानकारी भी सामने आई थी. जिसका मतलब ये हुआ कि इस बदलाव के साथ आप एक नंबर से ही दो या दो से ज्यादा स्मार्टफोन्स पर WhatsApp चला सकते हैं. इतना ही नहीं नए फीचर के साथ ही व्हाट्सएप की चैट हैस्ट्री भी दोनों डिवाइस में कनेक्ट हो जाएगी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नए फीचर का व्हाट्सएप के वेब वर्जन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह पहले की तरह ही काम करता रहेगा.
वेब वर्जन में भी होगा बदलाव
एक और रिपोर्ट में व्हाट्सएप के वेब वर्जन में भी बदलाव की जानकारी सामने आई है. उस रिपोर्ट की मानें तो भविष्य में व्हाट्सएप को वेब ब्राउजर पर चलाते हुए स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि ये सब बदलाव कितने समय के बाद मिलेंगे इसके बारे में कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.