सैन फ्रांसिस्कोः मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने डेस्कटॉप वर्जन बनाने पर काम कर रही है, जिससे की यूजर्स अपने मोबाइल को इंटरनेट से बिना कनेक्ट किए मैसेजिंग एप का इस्तेमाल अपने पीसी पर कर सकें. एप के वेब वर्जन को 2015 में व्हाट्सएप ने लॉन्च किया था. इसके जरिए कंप्यूटर पर चैट को मॉनिटर किया जा सकता है, लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को पहले अपने फोन को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना पड़ता है.


विश्वसनीय व्हाट्सएप लीकर अकाउंट डब्ल्यूएबीटाइंफो ने शुक्रवार को ट्वीट में जानकारी दी कि कंपनी एक यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म (यूडब्ल्यूपी) ऐप विकसित कर सकती है. साथ ही कंपनी एक नए मल्टी-प्लेटफॉर्म सिस्टम पर भी काम कर रही है, जो आपके फोन के बंद होने पर भी काम करेगा.


खबरों के मुताबिक, इसके अलावा व्हाट्सएप मल्टीप्लेटफॉर्म सिस्टम पर भी काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स एक ही वक्त में कई डिवाइस के माध्यम से अपनी चैट और प्रोफाइल में ऐक्सेस कर सकेंगे.


WhatsApp में आ सकता है मल्टीपल अकाउंट फीचर, रिपोर्ट्स में हुआ दावा


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शख्स की 'जलजला रिपोर्टिंग', देखें वीडियो