नई दिल्लीः हाल ही में खबर थी कि व्हाट्सएप अपने मैसेज को 'अनसेंड' और 'एडिट' करने का ऑप्शन दे सकता है. अब इसका नया फीचर सामने आया है. जल्द ही व्हाट्सएप स्टेटस में भी स्नैपचैट की तरह स्टोरी शेयर करने का फीचर सामने आएगा. मैसेजिंग एप के बीटा वर्जन में इस नए फीचर की टेस्टिंग भी शुरु हो चुकी है.


आईफोन बीटा वर्जन पर अभी ये फीचर उपलब्ध है और इस फीचर में यूजर तस्वीर या वीडियो क्लिप अपलोड कर सकते हैं जो अगले 24 घंटे तक नजर आएगा. जैसा कि स्नैपचैट और इंस्टाग्राम पर होता है.



WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट साझा किया है जिसमें इस अडेटेड फीचर को दिखाया गया है . एप स्टोर पर बीटा यूजर 2.17.5 वर्जन पर ये नया फीचर पा सकते हैं, हालांकि इसे अभी औपचारिक रुप से जारी नहीं किया गया है ऐसे में इस नए फीचर के लिए आपको बीटा टेस्टर होना होगा.


हाल ही में व्हाट्सएप में लोकेशन शेयरिंग के फीचर सो जुड़ी खबर आई थी, WABetaInfo के ट्विट के मुताबिक जल्द ही कंपनी ऐसा फीचर ला सकती है जिसमें लोकेशन की जानकारी एक मिनट, 2 मिनट, 5 मिनट या अनिश्चित समय के लिए ली जा सकती है. यह उस वक्त काफी काम की होगी जब आप किसी एक जगह पर दोस्त से मुलाकात करना चाहते हैं तो आपको पता चलता रहेगा कि कौन कितनी दूरी तक पहुंचा है.