WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स ला रहा है. कंपनी हमेशा यूजर्स का काम आसान करने के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करती रहती है. अब WhatsApp ने अपने यूजर्स को एक और नए फीचर का तोहफा दिया है. नए फीचर्स के बाद अब आप म्यूटेड चैट्स के डिस्प्ले नोटिफिकेशन WhatsApp आइकॉन पर नहीं दिखेंगे. इससे पहले आईफोन यूजर्स को म्यूट किए हुए चैट के नोटिफिकेशन भी शो होते थे, जो अब नहीं होगा. एंड्राइड यूजर्स के लिए यह फीचर्स पहले से उपलब्ध है.


इसके साथ ही आपको ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में भी बदलाव देखने को मिलेगी. ग्रुप सैटिंग्स की बात करे तो अब आप इस बात का फैसला और मजबूती के साथ कर सकते हैं कि कौन आपको किस ग्रुप में एड कर सकता है और कौन नहीं. हालांकि WhatsApp यूजर्स के पास यह विकल्प पहले से है लेकिन अब नए फीचर अपडेट के बाद Who Can Add Me To Groups में अब My Contacts Except का भी ऑप्शन मिलेगा. यानी अब आप सलेक्ट कर सकते हैं कि आपके कॉन्टैक्ट्स में से आपको कौन ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता.


WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए अपने लेटेस्ट  Beta अपडेट में कुछ नए फीचर्स ऐड किए हैं. अगर आपको वॉट्सऐप चैट्स बैकअप लेने में दिक्कत हो रही है तो इसका भी हल है. बता दें कि WhatsApp के 2.19.110 वर्जन 78 mb का है. इससे मीडिया एडिटिंग भी बेहतर हो गया है. अब यूजर्स को इमोजी प्लेस करने में आसानी होगी. वहीं



iPhone की इस खास तकनीक को नापसंद करते हैं ट्रंप, एपल के CEO टिम कुक को किया ट्वीट


Jio ने फीचर फोन के लिए लॉन्च किया All-In-One प्लान, 75 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल रही है ये सुविधाएं