कैलिफॉर्निया: अगर आप भी अनचाहे व्हॉट्सएप ग्रुप से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, व्हॉट्सएप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर को अब ये आजादी होगी कि वह इस चीज का चुनाव कर सकेंगे कि कौन से व्यक्ति उन्हें व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़ सकते हैं. व्हॉट्सएप के इस नए फीचर से अब यूजर बिना मतलब वाले मीम और मैसेज से बच पाएंगे.


इस नए फीचर को व्हॉट्सएप ने प्राइवेसी सेटिंग में रखा है. जिस कॉन्टैक्ट नंबर को आपने ग्रुप में एड करने से रोका हुआ है अगर वह आपको किसी ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं तो वह यूजर को पर्सनल चैट के जरिए इनवाइट लिंक भेज सकते हैं. इस लिंक के माध्यम से व्हॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यूजर को तीन दिन का समय होगा. इस दौरान रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करने पर लिंक की वेलिडिटी एक्सपायर हो जाएगी.


ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल


व्हॉट्सएप के राइट कॉर्नर में तीन डॉट पर क्लिक करें


सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक करें


प्राइवेसी पर क्लिक करें


इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे


इसमें Everyone, My contacts और My contacts except का ऑप्शन रहेगा


My contacts except पर क्लिक कर आप यह चुन सकते हैं कि कौन आपको किसी ग्रुप में जोड़ सकते हैं


व्हाट्सएप हाल ही में एक अन्य फीचर यूजर्स के लिए लेकर आया है. इसमें यूजर्स को नए इमोजी मिल रहे हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप में जल्द ही डॉर्क मोड और फिंगरप्रिंट लॉक सपोर्ट भी मिल सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक नए अपडेट में यूजर्स को इमोजी, कलर ब्लॉक मिल रहे हैं. इसके साथ ही इमोजी के डिजाइन में भी थोड़ा सा बदलाव देखने को मिल रहा है. अपडेट के जरिए अब यूनिकोड स्टैंडर्ड सपोर्ट भी व्हाट्सएप में आ गया है.


यह  भी पढ़ें-


DELL का एलान, 2040 के बाद से सिर्फ रिन्यूवल एनर्जी का इस्तेमाल निर्माण कार्यों में करेंगे


Apple इस वीक लॉन्च कर सकता है 16 इंच का मैकबुक प्रो, ये हो सकते हैं फीचर्स