नई दिल्लीः मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. ये फीचर फेक मैसेज को टारगेट करने के लिए उतारा गया है जो यूजर्स को बताएगा कि आखिर कौन सा मैसेज उसे भेजने वाले ने फॉरवर्ड किया है औऱ कौन सा मैसेज टाइप करके भेजा गया है.


इस नए फीचर को अभी व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए उतारा गया है. ये फीचर एप के एंड्रॉयड बीटा 2.18.179 वर्जन में दिया गया है. इसके तहत अगर किसी मैसेज को कोई यूजर फॉरवर्ड ऑप्शन चुन कर बाकी कॉन्टेक्ट को भेजता है तो मैसेज के ऊपर  ‘forwarded’ लिखा होगा. जिससे रिसीवर को ये समझ में आ जाएगा कि ये मैसेज उसे फॉरवर्ड किया गया है. लेकिन यहां भी एक ट्रिक काम कर सकती है. अगर यूजर मैसेज को सामान्य कॉपी और पेस्ट करके बाकी कॉन्टेक्ट को भेज रहा है तो यहां किसी भी तरह का ‘forwarded’ टैग नहीं नजर आएगा. यानी जो भी मैसेज फॉरवर्ड ऑप्शन चुनकर भेजे जाएगे केवल उन्हीं मैसेज में यूजर जान सकेंगे कि इसे टाइप नहीं बल्कि फॉरवर्ड किया गया है.


WhatsApp  का Predict Upload फीचर   


 हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्रीडिक्ट अपलोड फीचर रोलआउट किया है. इस फीचर के तहत यूजर मीडिया (फोटो, वीडियो) शेयरिंग और भी फास्ट कर सकेंगे.


प्रीडिक्ट अपलोड फीचर में यूजर 12 फोटोज़ को चुन सकता है जो व्हाट्सएप के सरवर पर अपलोड हो जाएंगी. कैमरा रोल खोलते ही पहले व्हाट्सएप खुद से 12 फोटोज़ सलेक्ट करेगा. इस फोटो को यूजर की ओर से DONE पर क्लिक करते ही एप के सर्वर पर अपलोड कर दिया जाएगा.


 सर्वर पर अपलोड फोटो को जब यूजर किसी को एप पर शेयर करेगा जो उसे एडिट का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप पिक्चर क्रॉप कर सकते हैं या उसमे इफेक्ट्स ड़ाल सकते हैं. अगर इफेक्ट ना डालना चाहें तो उसे डायरेक्ट भी शेयर किया जा सकता है