Whatsapp पेमेंट सर्विस की अगर भारत में हुई शुरूआत तो इन 5 एप्स को मिल सकती है कड़ी टक्कर
व्हॉट्सएप अपने पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग पिछले 2 सालों से कर रहा है. तो वहीं हाल ही में फेक न्यूज की वजह से हुई कई घटनाओं के बाद सरकार और व्हॉट्सएप के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था लेकिन अब कंपनी जहां फेक न्यूज से लड़ने के लिए कई अहम फीचर्स लेकर आ गई है.
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप जहां पहले सिर्फ एक मैसेजिंग एप हुआ करता था तो वहीं अब ये मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक ऐसा एप बनता जा रहा है जहां रोजाना नए फीचर्स जोड़े जा रहें हैं. अब इस एप पर आप मैसेज के अलावा वीडियो कॉल, कॉल, स्टीकर्स और दूसरी तरह की जरूरी चीजें कर सकते हैं. तो वहीं आज व्हॉट्सएप के प्रमुख ने भारतीय रिजर्व बैंक को चिट्ठी लिख कर पेमेंट सर्विस को शुरू करने की अनुमति मांगी ताकी इस सर्विस को जल्द से जल्द भारत में शुरू किया जा सके.
क्यों अटका पड़ा है मामला?
व्हॉट्सएप अपने पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग पिछले 2 सालों से कर रहा है. तो वहीं हाल ही में फेक न्यूज की वजह से हुई कई घटनाओं के बाद सरकार और व्हॉट्सएप के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था लेकिन अब कंपनी जहां फेक न्यूज से लड़ने के लिए कई अहम फीचर्स लेकर आ गई है तो वहीं विज्ञापनों के जरिए भी अब ये प्लेटफॉर्म लोगों को आगाह कर रही है कि कैसे फेक न्यूज से लड़ा जाए तो वहीं कैसे व्हॉट्सएप का सही इस्तेमाल किया जाए. कंपनी ने आज अखबारों में विज्ञापन देकर कहा कि, मैसेज को अफवाहों के लिए नहीं बल्कि खुशियां फैलाने के लिए भेजें.
RBI को लिखे पत्र में व्हॉट्सएप प्रमुख ने क्या कहा
व्हॉट्सएप के भारत में कुल 20 करोड़ यूजर्स हैं जिन्हें कंपनी ये सर्विस देना चाहती है. RBI को लिखे लेटर में व्हॉट्सएप प्रमुख ने कहा, 'मैं वॉट्सएप पर भीम-यूपीआई के जरिए पेमेंट ट्रांजेक्शन सर्विस भारत में सभी यूजर्स तक पहुंचाने के लिए आपसे तुरंत मंजूरी की अपील कर रहा हूं. हमें उपयोगी और सुरक्षित सर्विस के जरिए डिजिटल सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन के द्वारा भारतीय का जीवन बेहतर बनाने का मौका दें.'
कैसे व्हॉट्सएप दे सकता है दूसरे पेमेंट एप्स को टक्कर
अब वो दिन गए जब हम अपनी जेबों में कैश लेकर घूमा करते थे. अब मोबाइल वॉलेट आ चुके हैं. जिसकी मदद से आपको बस उसमें पैसे डालने हैं और किसी भी जगह कोड या नंबर के जरिए पैसे ट्रांस्फर कर देने हैं. ये सर्विस फिलहाल काफी लोगों की पसंद है तो वहीं नोटबंदी के बाद इन पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कई लोगों ने भारी मात्रा में करना शुरू कर दिया था. लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल अब ये है कि अगर व्हॉट्सएप के पेमेंट सर्विस को भारत में मंजूरी मिल जाती है तो कैसे ये सर्विस फिलहाल देश में मौजूद 5 बड़े पेमेंट एप्स को टक्कर दे सकता है. चलिए एक नजर उन पेमेंट सर्विस एप्स पर भी डाल लेते हैं.
पेटीएम
पेटीएम फिलहाल भारत का नंबर 1 पेमेंट और लोगों के जरिए पसंद किए जाने वाला है सबसे बड़ा सर्विस है. सिक्योर ट्रांजैक्शन के लिए ये सबसे बेस्ट पेमेंट एप है. तो वहीं कोई भी इस एप का पैसे भेजने ये लेने के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. पेटीएम अब पेटीएम बैंक भी लेकर आ गया है. तो वहीं पिछले 4-5 सालों में ई कॉमर्स, टिकट और दूसरी चीजों में भी ये कंपनी काफी आगे बढ़ चुकी है. पेटीएम एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
मोबीक्विक
मोबीक्विक एक ऑनलाइन वॉलेट पेमेंट एप है जिसे लॉग इन इसमें डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे डाले जा सकते हैं. एक बार पैसे डालने के बाद इसे मोबाइल, DTH, बिल या दूसरी चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. बिना हार्ड कैश के इस एप का इस्तेमाल आप आराम से कर सकते हैं.
जियो मनी
जियो मनी वॉलेट एक आसान सा एप है. इस एप में वॉलेट बैलेंस, रिचार्ज, पैसे भेजना और मंगवाना या दुकान पर देना सारे ऑप्शन उपलब्ध है.
ऑक्सीजन
ऑक्सीजन अपने स्पेशल स्कीम और ऑफर के कारण टॉप पर है. आप यहां पैसे ले सकते हैं तो वहीं भेज भी सकते हैं. इस एप की मदद से आप रिचार्ज और बिल भी पे कर सकते हैं. ये एप काफी सुरक्षित है क्योंकि जब भी आप कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपके फोन पर 6 अंको का एक कोड जाता है जिसके डालने के बाद ही आप ट्रांजैक्शन को पूरा कर सकते हैं. इस एप का कस्टमर बेस 150 मिलियन है. तो वहीं ये एप फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड पर ही उपलब्ध है.
स्टेट बैंक बडी
इस मोबाइल वॉलेट की मदद से आप पैसे या तो नए या रजिस्टर्ड यूजर्स को भेज सकते हैं. वहीं मूवी टिकट, फ्लाइट्स, होटेल या शॉपिंग भी कर सकते हैं. इसमें रिचार्ज बिल के भी फीचर्स हैं. ये वॉलेट एप 13 भाषाओं में उपलब्ध है. एप प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर उपलब्ध है.
बता दें कि भारत में मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करने वाला का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. फिलहाल देश में 200 से 250 मिलियन लोग इसका इस्तेमाल करते हैं तो वहीं आनेवाले सालों में या कह लें व्हॉट्सएप के आने के बाद ये आंकड़ा 500 मिलियन का रिकॉर्ड पार कर सकता है.
व्हॉट्सएप अगर इस पेमेंट सर्विस को चालू करता है तो इन 5 एप्स को खतरा हो सकता है. क्योंकि एक तरफ जहां लोग चैटिंग के दौरान ही पैसे ट्रांस्फर या शॉपिंग कर पाएंगे तो वहीं उन्हें हर बार एक नया एप खोलने से छुटकारा मिलेगा. व्हॉट्सएप के लिए ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि एक तरफ जहां देश के कई लोग इस एप का इस्तेमाल कर रहें हैं तो वहीं वो इस बात से बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे जब इसमें पेमेंट सर्विस की शुरूआत कर दी जाएगी.