Whatsapp पर अब QR कोड से भी हो सकेगी पेमेंट, पेटीएम और फ्रीचार्ज को मिल सकती है कड़ी टक्कर
व्हाट्सएप ने अब अपने पेमेंट ऑप्शन में नया फीचर जोड़ा है. ये नया फीचर यूजर्स को QR कोड स्कैन करके पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प देता है.
नई दिल्लीः व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में UPI बेस्ड पेमेंट फीचर शुरु कर दिया है. ये फीचर अभी बीटा टेस्टिंग के दौर में है. व्हाट्सएप ने अब अपने पेमेंट ऑप्शन में नया फीचर जोड़ा है. ये नया फीचर यूजर्स को QR कोड स्कैन करके पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प देता है. बीटा वर्जन किसी ऑफिशियल लॉन्च के पहले की प्रक्रिया होती है. जहां कंपनी कुछ खास यूजर्स के लिए टेस्टिंग वर्जन उतारती है और अगर यूजर को इसमें कोई परेशानी होती है तो इसे यहीं सुधार लिया जाता है.
कैसे काम करता है पेमेंट QR कोड अगर आप व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा यूजर है तो प्ले स्टोर में जा कर अपनी एप 2.18.93 वर्जन में अपडेट करें. एप अपडेट होने के बाद व्हाट्सएप के सेटिंग्स मेन्यू में जाइए. यहां पेमेंट ऑप्शन में न्यू पेमेंट का नया ऑप्शन मिलेगा. इसे क्लिक करते ही स्कैन QR कोड का ऑप्शन मिलेगा.
इस पर क्लिक करते ही आपको स्कीन पर कोड स्कैनर दिख जाएगा. इसके बाद आप जिसे पैसे भेजने हैं उसके स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें और बिना यूपीआई नंबर डाले ही पेमेंट करें.
बता दें कि फरवरी में ही व्हाट्सएप पेमेंट फीचर रोलआउट किया गया था. UPI बेस्ड पेमेंट का ये फीचर भारत में व्हाट्सएप के कुछ बीटा यूजर्स को मिलना शुरु हो चुका है. हालांकि अभी तक इसे औपचारिक तौर पर रोलआउट नहीं किया गया है.