नई दिल्ली: भारत में नए साल की पूर्व संध्या पर व्हाट्सएप के जरिए करीब 14 अरब मैसेज भेजे और रिसीव किए गए. इनमें से 32 फीसदी मीडिया के रूप में थे. व्हाट्सएप ने शुक्रवार को डेटा बताते हुए जानकारी साझा की.
कंपनी ने कहा कि '' नए की पूर्व संध्या पर इस एप पर शेयर किए गए मैसेजों की संख्या अंतिम बार दिवाली के दौरान दर्ज संख्या से अधिक है. दिवाली पर एक दिन में 8 अरब मैसेज भेजे गए थे. इस मौके पर कुल 3.1 अरब तस्वीरें, 70 करोड़ GIF और 61 करोड़ वीडियो व्हाट्सएपपर भेजे गए.
भारत में व्हाट्सएप के पास 16 करोड़ प्रति महीने एक्टिव यूजर्स हैं. हाल ही में व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग का फीचर आया है. लेकिन कंपनी की ओर से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इस मौके पर कितनी वीडियो और वॉयस कॉलिंग एप के जरिए की गई.