नई दिल्ली: पॉपुलर सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्एप जल्द ही लोगों को एक नया तोहफा देने जा रहा है. पिछले हफ्ते व्हाट्सएप बिजनेस एप को कुछ देशों में लॉन्च किया गया था. अब जानकारी मिल रही है कि व्हाट्सएप बिजनेस एप को इस हफ्ते भारत में पेश किया जा सकता है.


व्हाट्सएप इंडिया की ओर से टेक वेबसाइट BGR India को इस बात की जानकारी दी गई है कि व्हाट्सएप बिजनेस एप को इस हफ्ते पेश किया जाएगा. व्हाट्सएप को ये नया बिजनेस एप भारत के छोटे और मध्यम बिजनेसमैन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके साथ ही व्हाट्सएप की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत एप के लिए सबसे बड़ा मार्केट भी है.


व्हाट्एप बिजनेस एप को 18 जनवरी को लॉन्च किया गया था. इसके बाद ये एप अमेरिका, इंग्लैंड, इटली, इंडोनेशिया और मेक्सिको में गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो गया था.



बिजेनसमैन को ये होगा फायदा


इस एप की मदद से व्हाट्सएप बिजनेसमैन को अपने उपभोक्ताओं से सीधे जुड़ने का मौका देना चाहती है. ये एप बिजनेसमैन को नए प्रोफाइल बनाने और जानकारी देने के साथ डेटा स्टोर करने में भी मदद करेगा.


लॉन्च हुआ WhatsApp बिजनेस एपः यहां जानें इससे जुड़ी सारी जानकारी


इसके साथ ही व्हाट्सएप बिजनेस एप में जल्द जवाब देने और पहली बार किसी उपभोक्ता को मैसेज भेजने के लिए स्पेशल फीचर भी दिया जाएगा. व्हाट्सएप के इस बिजनेस एप को व्हाट्सएप वेब पर भी चलाया जा सकेगा.