नई दिल्ली: दुनिया के सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में स्टिकर्स का फीचर आने के बाद ये एप और भी दिलचस्प हो गया है. व्हाट्सएप भी इस फीचर को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए इसमें प्रयोग करता रहता है. ऐंड्रॉयड और iOS में एक से ज्यादा स्टिकर्स भेजने पर व्हाट्सएप उन्हें आस पास दिखाता है जिससे चैट विंडों में स्पेस रह जाता है. छोटी स्क्रीन वाले डिवाइस में ये काफी मददगार साबित हुआ. जिसके बाद अब व्हाट्सएप इसे व्हाट्सएप वेब में ले आया है.


WABetalinfo के मुताबिक व्हाट्सएप वेब में भी स्टिकर्स के इस खास फीचर को इनेबल किया गया है. अगर आप अपने पीसी में व्हाट्सएप यूज करते हैं तो इसमें भी स्टिकर्स ऊपर नीचे की जगह आस पास दिखाई देंगे. जिसके बाद डेस्कटॉप भी ये फीचर चैट विंडों में स्पेस बनाने में मदद करेगा और यूजर्स ज्यादा मैसेज भेज सकेंगें और पढ़ भी सकेंगे.


व्हाट्सएप का ये फीचर तभी काम करता है जब दो या दो से ज्यादा स्टिकर्स एक साथ भेजे जाएंगे. अगर दो से ज्यादा स्टिकर्स भेजे गए वॉट्सऐप उन्हें ग्रुप के तौर पर भेज देगा. WABetaInfo के अनुसार इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप वेब रीलोड करना पड़ेगा. वॉट्सऐप स्टिकर्स का फीचर मोबाइल में बहुत पहले से मौजूद है.


वहीं प्राईवेसी के लिहाज से व्हाट्सएप अपने एप में एक और फीचर जल्द ही लाने वाला है. व्हाट्सएप अपने ऐंड्रॉयड यूजर्स को एप्लीकेशन में फिंगर लॉक का ऑप्शन देने जा रहा है. एक बार इसे इनेबल करने के बाद यूजर को हर बार फिंगर लॉक के जरिए ही एप्लीकेशन खोलनी होगी. ये उनके लिए मददगार होगा जो यूजर्स अपने व्हाट्सएप को लॉक रखते हैं. और iOS यूजर्स इसके लिए फेस आईडी लॉक सिस्टम को यूज कर सकते हैं.


व्हाट्सएप एक फीचर पर और काम कर रहा है जिसके जरिए यूजर एक ही नंबर से कई डिवाइसेज में व्हाट्सएप यूज कर सकेंगे. व्हाट्सएप अपडेट करके जल्द ही ये एक और खास फीचर अपने यूजर्स के लिए लाने वाला है. आपको बता दें कि व्हाट्सएप भारत समेत पूरी दुनिया में बहुत पॉपुलर है. व्हाट्सएप के पूरी दुनिया में करीब 1.5 अरब यूजर्स हैं.


'हाउसफुल 4' के टेक्नीशियन की ब्रेन हेमरेज से मौत, अक्षय कुमार ने किया दुख व्यक्त


Pink Ball Test: दर्शकों को चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे वापस करेगा CAB