व्हाटसएप अगले साल की शुरुआत से पुराने वर्जन के स्मार्टफोन्स में सपोर्ट देना बंद कर देगा. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक विंडोज फोन, एंड्रॉयड फोन और आईफोन के पुराने वर्जन में व्हाट्सएप अब जल्द ही सपोर्ट देना बंद करने वाला है.
ऑफिशियल ब्लॉग में व्हाट्सएप ने इस बात की पुष्टि की है और बताया है कि अगर आपके पास एंड्रॉयड 2.3.7 वाला फोन है तो आपको जल्द ही सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा वहीं आईओएस 7 का इस्तेमाल करने वालों को भी सपोर्ट नहीं मिलेगा. इसके अलावा लूमिया फोन्स में भी सपोर्ट बंद होने वाला है.
बताया जा रहा है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर नए फीचर्स सपोर्ट नहीं करते हैं. व्हाट्सएप जितने नए फीचर उतार रहा है और लगभग रोजाना नए अपडेट जारी कर रहा है ऐसे में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम उन्हें सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं.
हाल ही में व्हाट्सएप ने फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर लॉन्च किया था और इससे पहले कॉल वेटिंग फीचर भी लॉन्च किया था.
व्हाट्सएप ने ये जानकारी भी दी है कि फरवरी 2020 से वो आईओएस 8 के लिए भी सपोर्ट बंद कर देगा. हालांकि ऐसा नहीं होगा कि ये लोग अपने फोन पर व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
इन पुराने वर्जन को इस्तेमाल करने वाले लोग व्हाट्सएप तो इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन उन्हें ना तो नए अपडेट मिलेंगे और ना ही सपोर्ट मिल पाएगा. लिहाजा अगर ये यूजर अपने फोन को अपग्रेड कर लें तो बेहतर ही होगा.