जानें नोकिया और ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन पर कब तक चला सकते हैं WhatsApp?
नई दिल्लीः मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने पुराने यूजर्स को राहत देने का फैसला किया है. नोकिया सिंबियन S60 स्मार्टफोन पर 30 जून के बाद व्हाट्सएप सपोर्टिव नहीं होगा लेकिन ब्लैकबेरी ओएस ब्लैकबेरी 10 और विंडोज 8 औऱ इससे पुराने ओएस प्लेटफॉर्म पर यूजर व्हाट्सएप 31 दिसंबर 2017 तक चला सकते हैं. यानी कंपनी ने 30 जून 2017 से बढ़ा कर ये डेडलाइन दिसंबर 2017 कर दी है. इसके अलावा नोकिया S सीरीज के स्मार्टफोन S40 पर व्हाट्सएप दिसंबर 2018 तक सपोर्टिव होगा.
दरअसल कंपनी ने ऐलान किया था कि 30 जून 2017 से व्हाट्सएप इन सभी ओएस प्लेटफॉर्म पर काम करना बंद कर देगा. लेकिन हालिया ब्लॉगपोस्ट में इस डेडलाइन को बढ़ाने की जानकारी दी गई है.
व्हाट्सएप ने ये ऐलान पहले ही किया था कि दिसंबर 2016 तक कुछ खास ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप सपोर्टिव नहीं होगा. इसके बाद ये तारीख बढ़ा कर कंपनी ने जून 2017 कर दिया था. इसके अलावा दिसंबर 2017 में ही व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड 2.2 Froyo, विंडोज 7 और आईओएस6 पर काम करना बंद कर दिया था. लेकिन कंपनी की ओर से ब्लैकबेरी ओएस और सिंबियन ओएस यूजर्स को जून 2017 तक का वक्त दिया गया था.
नोकिया के लगभग सभी हाई-एंड स्मार्टफोन सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आया करते थे. इसकी सबसे सफल N सीरीज के स्मार्टफोन भी सिंबियन ओएस के साथ आते रहे.