नई दिल्लीः व्हाट्सएप पर अक्सर आप किसी और को मैसेज भेजना चाहते हैं और ये चला किसी और को जाता है. ये परेशानी इतनी आम है कि जब तक आप अपनी इस गलती को सुधारने की सोचते हैं तब तक ये गलत रिसिपिएंट को जा चुका होता है.


हाल ही में खबर सामने आई थी कि इस परेशानी को समझते हुए व्हाट्सएप इवोक फीचर सामने ला रहा है. जिसमें मैसेज सेंड होने के 5 मिनट के बाद तक उसे डिलीट किया जा सकता है. लेकिन लंबे समय तक ऐसा कोई फीचर सामने नहीं आया.


अब खबर है कि इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में 'डिलीट फॉर एवरीवन' का फीचर जल्द आने वाला है. इस फीचर की मदद से आप गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे. ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.


व्हाट्सएप को लेकर जानकारियां लीक करने वाली WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर अभी रोलआउट होना शुरु नहीं हुआ है. WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट लीक किया है जिसमें लिखा है कि 'व्हाट्सएप डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. जिसकी मदद से मैसेज को रिकॉल किया जा सकता है. ये टेस्टिंग सफल रही है. ये अभी शुरु नहीं हुआ है लेकिन जल्द ये व्हाट्सएप में नजर आएगा. '


ये फीचर कब तक आएगा इसे लेकर कोई निश्चित वक्त तो नहीं बताया जा सकता लेकिन जल्द ही ये यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है.