नई दिल्लीः जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स अपने दोस्तों को एप से ही पैसे भेज कर सकेंगे. फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप इस साल के अंत तक UPI (यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेज) सपोर्ट शुरु कर सकता है.
गैजेट360 की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप की ओर से बैंकों और NPCI से UPI-बेस्ड पेमेंट सपोर्ट को लेकर बातचीत तेज हो चुकी है. कुछ खास मुद्दों पर बातचीत चल रही है ऐसे में ये सर्विस शुरु होने में थोड़ी देरी हो रही है. UPI सपोर्ट को लेकर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
आपको बता दें कि हाइक मैसेंजर और वीचैट जैसे एप पहले से ही UPI-बेस्ड पेमेंट सपोर्ट कर रहे हैं. व्हाट्सएप इस मामले में थोड़ा पीछे है. लेकिन भारत में व्हाट्सएप सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग एप है ऐसे में इस एप में इस फीचर का यूजर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यूपीआई और भीम एप उतारे हैं.
8 नवंबर 2016 को सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था जिससे बाद से देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन और ई-वॉलेट में काफी उछाल आया. पेटीएम औऱ मोबिक्विक जैसी ई-वॉलेट कंपनियों ने इस मौके का सबसे ज्यादा फायदा उठाया. अब व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स को डिजिटल ट्रांजैक्शन का प्लेटफॉर्म मुहैया कराने में जोर-शोर से जुटा है.