WhatsApp लेकर आया नया फीचर, अब आपके दोस्तों के स्टेटस में करेगा बदलाव
ये फीचर उन लोगों के लिए काफी कारगार है जो दूसरों के स्टेटस को इंग्नोर मारना चाहते हैं या नहीं देखना चाहते. एप आपके चैट के इंफॉर्मेशन को इकट्ठा कर आपके स्टेटस में उन लोगों के स्टेटस को सबसे ऊपर दिखाएगा जिनसे आप सबसे ज्यादा बात करते हैं.
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप हमेशा से अपने यूजर्स को नया फीचर देता आया है. जैसे चैट में बदलाव, नए स्टीकर्स, स्टेटस और दूसरे अहम अपडेट्स. लेकिन इस बार ये मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कुछ नया लेकर आया है जहां अब आपके दोस्तों के स्टेटस को ये रैंक करेगा. यानी की आप अपने किस दोस्त से सबसे ज्यादा बात करते हैं उस हिसाब से आपके स्टेटस में ये उन दोस्तों का स्टेटस टॉप में दिखाएगा.
ये फीचर उन लोगों के लिए काफी कारगार है जो दूसरों के स्टेटस को इंग्नोर मारना चाहते हैं या नहीं देखना चाहते. एप आपके चैट के इंफॉर्मेशन को इकट्ठा कर आपके स्टेटस में उन लोगों के स्टेटस को सबसे ऊपर दिखाएगा जिनसे आप सबसे ज्यादा बात करते हैं. वहीं अगर आपका कोई अच्छा दोस्त है लेकिन आप उससे कम चैट करते हैं तो उस दोस्त का स्टेटस आपको आखिर में ही दिखेगा.
WABetaInfo के रिपोर्ट के अनुसार अगर चैट के दौरान कई सारे मीडिया और फोटो को भी भेजा जाता है जिससे स्टेटस रैंकिंग पर असर पड़ेगा. वहीं कॉल से भी फर्क पड़ेगा क्योंकि कई लोग ऐसे भी होते हैं जो चैट के अलावा व्हॉट्सएप कॉल के जरिए बात करना भी ज्यादा पसंद करते हैं. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि फिलहाल इस फीचर को आईफोन के वर्जन एप पर टेस्ट किया जा रहा है. वहीं टेस्ट के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.