नई दिल्ली: व्हाट्सएप ने शुक्रवार को अपने बीटा अपडेट में एक नए फीचर को लॉन्च किया है. 'चेंज नंबर'  नाम के इस फिचर के तहत अब यूजर्स बिना किसी परेशानी के नंबर बदलने के दौरान अपना डेटा आसानी से दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं. फिलहाल अभी इस बीटा वर्जन को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे आईओस और विंडोज पर इस फीचर की सुविधा जल्द ही लॉन्च की जाएगी.


'चेंज नंबर' का नाम का नया फीचर फिलहाल अभी गूगल प्ले पर 2.18.97 एंड्रॉइड बीटा अपडेट के तौर पर मौजूद है. यह आईओएस और विंडोज डिवाइस पर कुछ दिनों बाद आएगा.


व्हाट्सएप के फैन पेज WABetaInfo के मुताबिक, यह पुराने नंबर को बदलने के दौरान कई सुविधाओं को जोड़ता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने नंबर के बदलने की सूचना अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. यानी नंबर बदलने के दौरान यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट के नंबर को चुन कर अपने नंबर के बदलाव का नोटिफिकेश भेज सकते हैं. इतना ही नहीं इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को नए नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा यह डुप्लीकेट चैट की प्रॉबलम को भी दूर करता है.


इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स 'चेंज नंबर' का ऑप्शन व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जा कर चुन सकते हैं. इस फीचर को इनएबल करने के बाद यूजर्स से यह पूछा जाएगा कि आप अपने नंबर के बदलाव का नोटिफिकेशन किन्हें भेजना चाहेंगे. इस दौरान यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स में उन नंबर्स को चुन कर नोटिफिकेशन भेज सकते हैं.


बता दें कि व्हाट्सएप पर 1.5 बिलियन यूजर्स मंथली एक्टिव हैं. इस मैसेजिंग एप से रोजाना 60 बिलियन मैसेज एक्सचेंज किए जाते हैं. भारत में व्हाट्सएप पर करीब 200 मिलियन यूजर्स मौजूद हैं.