नई दिल्लीः अगर आप अभी भी वक्त से काफी पुराने ऑपरटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये आपको बड़ा झटका देने वाली खबर है. आपको अब व्हाट्सएप चलाने के लिए अपना स्मार्टफोन बदलना होगा. अपने ऐलान के मुताबिक 30 जून 2017 से व्हाट्सएप कुछ खास ओएस प्लेटफॉर्म पर काम करना बंद कर देगा.


जिन प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप काम करना बंद करेगा उनमें ब्लैकबेरी ओएस वाला ब्लैकबेरी 10, नोकिया का सिबिंयन ओएस वाला स्मार्टफोन नोकिया S40 औऱ नोकिया S60 शामिल है. ये स्मार्टफोन यूजर 30 जून के बाद व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे.


व्हाट्सएप ने ये ऐलान पहले ही किया था कि दिसंबर 2016 तक कुछ खास ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप सपोर्टिव नहीं होगा. इसके बाद ये तारीख बढ़ा कर कंपनी ने जून 2017 कर दिया था. इसके अलावा दिसंबर 2017 में ही व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड 2.2 Froyo, विंडोज 7 और आईओएस6 पर काम करना बंद कर दिया था. लेकिन कंपनी की ओर से ब्लैकबेरी ओएस और सिंबियन ओएस यूजर्स को जून 2017 तक का वक्त दिया गया था.


नोकिया के लगभग सभी हाई-एंड स्मार्टफोन सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आया करते थे. इसकी सबसे सफल N सीरीज के स्मार्टफोन भी सिंबियन ओएस के साथ आते रहे.


व्हाट्सएप ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि 31 दिसंबर 2016 से सिंबियन और ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. व्हाट्सएप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि ”अगर आपके पास भी इन प्लेटफामों पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो व्हाट्सएप यूज करने के लिए 2016 के अंत तक इसे नए एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन से अपग्रेड करने की जरूरत है.” हालांकि बाद में बीबीएम और सिंबियन वाले नोकिया N सीरीज के लिए जून 2017 का वक्त दिया गया.