नई दिल्ली: व्हॉट्सएप दुनिया का सबसे मशहूर मैसेजिंग एप है जहां इस प्लेटफॉर्म के कुल 1.3 बिलियन यूजर्स हैं. लेकिन फिलहाल इस एप के लिए जो मुश्किल आ रही है वो है फेक न्यूज से लड़ना. व्हॉट्सएप ने फेक न्यूज से लड़ने के लिए फेक मैसेज को फॉरवर्ड की लिमिट को घटा दिया है. तो वहीं अखबारों और दूसरे प्लेटफॉर्म की मदद से लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वो फेक न्यूज को न शेयर करें.


लेकिन कई नए अपडेट्स ऐसे भी आ रहे हैं जिसमें यूजर्स को नए फीचर्स मिल रहे हैं. तो चलिए हम आपको 5 ऐसे ही फीचर्स बताने जा रहे हैं जो जल्द ही आपके फोन में आनेवाले हैं.


रिवर्स इमेज सर्च


व्हॉट्सएप बीटा 2.19.73 अपडेट में इस फीचर को शामिल किया जाएगा. यानी की अब आपके चैट में कोई भी अगर तस्वीर आ रही है तो आप सीधे उसे गूगल में सर्च कर ये पता कर सकते हैं कि वो असली है या फेक. हालांकि इस फीचर को अभी टेस्ट किया जा रहा है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल पर उस तस्वीर को अपलोड करना होगा जिसे आप टेस्ट करना चाहते हैं.


डार्क मोड


कई बार ऐसा होता है जब हम व्हॉट्सएप की रोशनी से परेशान हो जाते हैं यानी की रात के समय. तो अब कंपनी डार्क मोड ला रही है. जहां आप आराम से इस एप का इस्तेमाल रात में भी कर सकते हैं वहीं बैटरी भी बचा सकते हैं.


3डी टच एक्शन


ये फीचर एक्सक्लूसिव आईफोन यूजर्स के लिए आएगा. इस फीचर की मदद से आप बिना किसी को जनाए हुए उनका स्टेटस पढ़ सकते हैं. हालांकि ये फिलहाल अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे रोलआउट किया जाेगा.


प्राइवेट रिप्लाई


इस फीचर का इस्तेमाल कई दिनों से किया जा रहा है. इस फीचर को जल्द ही iOS में दिया जाएगा. फीचर की मदद से आप किसी भी ग्रुप चैट में किसी को भी प्राइवेट में रिप्लाई कर सकते हैं.


ऑडियो पिकर


इस फीचर की मदद से आप किसी भी जो ऑडियो फाइल सेंड कर रहे हैं उसे पहले खुद सुन सकते हैं इसके बाद उसे भेज सकते हैं. इसके अलावा फोन में जो आपके गानें या म्यूजिक फाइल हैं वो भी एप में लिस्ट हो जाएगा. यानी की आप उस ऑडियो लिस्ट में से एक साथ 30 फाइल भेज सकते हैं.