नई दिल्लीः अगर आप भी अपने आईफोन में एपल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS11 इंस्टॉल कर लिया है और व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद काम की है. दरअसल कंपनी की ओर से व्हाट्सएप पर चैट करने वाले यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वह इस चैटिंग एप को स्वाइप कर के बंद ना करें.
आपको बता दें कि आईफोन X को छोड़कर बाकी सभी आईफोन में होमबटन को डबल क्लिक करके एप को बंद करने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करना पड़ता है. लेकिन व्हाटसएप यूजर्स को ऐसा करने से बचने के लिए कहा जा रहा है. कंपनी की ओर से आ रही नोटिफिकेशन में कहा जा रहा है कि "व्हाट्सएप बंद करने से आपको नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होंगे.
खास बात ये है कि स्वाइप करने के अलावा एप को बंद करने का कोई दूसरा तरीका भी नहीं है. ट्विटर पर एक यूजर ने एपल सपोर्ट और व्हाट्सएप से इस परेशानी का जिक्र किया. माना जा रहा है कि जब आईओएस 11 अपडेट के बाद से यह परेशानी आ रही है. इस परेशानी को कंपनी अपने अगले अपटेड में दूर कर सकती है.
आपको बता दें कि iOS 11 में डिवाइस अपडेट करने के बाद यूजर्स को कई परेशानियां हो रही है. इससे पहले बैटरी ड्रेन की समस्या यूजर को आ रही थी.