नई दिल्लीः व्हाट्सएप दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप में से एक है. दुनिया भर में इसके 1.2 बिलियन यूजर्स हैं और भारत में इस एप के प्रति माह 200 मिलियन एक्टिव यूजर हैं. पिछले साल नवंबर में व्हाट्सएप ने वीडियो कॉलिंग फीचर उतारा था और अब भारत में वीडियो कॉलिंग को लेकर कंपनी ने नया आंकड़ा जारी किया है. व्हाट्सएप ने बताया है कि भारत वीडियो कॉलिंग के मामले में सबसे आगे है.

व्हाट्सएप ने जानकारी दी है कि भारत वीडियो कॉलिंग की लिस्ट में सबसे आगे है. भारत में हर दिन 50 मिलियन कॉलिंग मिनट व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग की जाती है. वहीं दुनिया भर में हर दिन 340 मिलियन मिनट वीडियो कॉलिंग की जाती है. कंपनी ने बताया कि हर दिन 55 मिलियन वीडियो कॉल की जाती है.
वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च के दौरान कंपनी को भारत से खासी उम्मीद थी. इस वीडियो कॉलिंग को इस तरह कंपनी ने बनाया गया है कि 2G नेटवर्क पर भी वीडियो कॉल की जा सके. हाल ही में कंपनी ने नए अपडेट के जरिए वीडियो कॉलिंग का नया बटन दिया है इससे पहले एक बटन के जरिए वॉयस कॉल और वीडियो कॉल की जाती थी लेकिन अब यूजर्स की सहुलियत को देखते हुए कंपनी ने नया वीडियो कॉलिंग टच आइकन दिया है.

इसके अलावा कंपनी ने पिक्चर स्टेटस भी हाल ही में जारी किया था. इसके जरिए यूजर्स अपने दोस्तों से और भी ज्यादा जुड़ सकते हैं. व्हाट्सएप के पिक्चर स्टेटस फीचर ने हर दिन इस्तेमाल के मामले में स्नैपचैट को भी पीछे छोड़ दिया है.