एक्सप्लोरर
Advertisement
पेमेंट को लेकर WhatsApp और Paytm आमने-सामने, विजय शेखर ने कहा- मिल रही सहुलियत
पेटीएम और इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक-दूसरे के आमेन सामने आ गए हैं. दोनों कंपनियों के बीच पिछले कुछ दिनों से जंग छिड़ी हुई है.
नई दिल्लीः भारत की ई वॉलेट कंपनी पेटीएम और इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक-दूसरे के आमेन सामने आ गए हैं. दोनों कंपनियों के बीच पिछले कुछ दिनों से जंग छिड़ी हुई है. पिछले हफ्ते इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने यूपीआई बेस्ड पेमेंट फीचर शुरु किया है. इस नए फीचर के साथ ही पेटीएम और व्हाट्सएप में जंग छिड़ गई है.
अब तक पेमेंट के मामले में पेटीएम भारत में काफी मशहूर एप है. नवंबर साल 2018 में नोटबंदी के बाद से ही डिजिटल पेमेंट और पैसै ट्रांसफर करने के मामले में पेटीएम में इजाफा हुआ है. पेटीएम एप के डाउनलोड्स भी काफी बढ़े हैं. अब भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग एप में पेमेंट फीचर आने के बाद पेटीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा है, 'हम बराबरी चाहते हैं. व्हाट्सएप पेमेंट सेक्योरिटी के लिहाज से सुरक्षित नहीं है. पेटीएम में लॉग-इन , पैटर्न लॉक जैसे सेक्योरिटी सिस्टम दिए गए हैं लेकिन व्हाट्सएप में कोई पासवर्ड नहीं होता ये पेमेंट के लिहाज सेफ नहीं है.'
इकॉनमिक टाइम्स से बात करते हुए विजय शेखर लने कहा कि फेसबुक खुले तौर पर भारत के पेमेंट सिस्टम को कॉलोनाइज़ कर रहा है. य़ूपीआई भारतीय स्टेक के लिए बना पेमेंट सिस्टम है अब अमेरिकी कंपनी यूपीआई में ट्विस्ट करते हुए अपने एप में जोड़ रही है. हम सभी कंपनियों के लिए समानता चाहते हैं. किसी को खास अवसर नहीं मिलने चाहिए.'
NPCI ने क्या कहा?
सहूलियत के बयान पर NPCI (The National Payments Corporation of India) ने कहा है कि यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करने के लिए सभी ऑर्गनाइजेशन तो यूपीआई की गाइडलाइन फॉलो करना होगा. इसमें कोई रियायात नहीं दी जाती है. आपको बता दें कि NPCI संस्था ही UPI के लिए लाइसेंस जारी करती है.कैसे काम करता है व्हाट्सएप पेमेंट?
- UPI बेस्ड पेमेंट का ये फीचर भारत में व्हाट्सएप के बीटा यूजर्स को मिलना शुरु हो चुका है. हालांकि अभी तक इसे औपचारिक तौर पर रोलआउट नहीं किया गया है.
- इस नए पेमेंट फीचर के लिए एप के सेटिंग ऑप्शन में जाएं.
- यहां एड अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- इसपर क्लिक करते ही आपको बैंको की लिस्ट मिलेगी. यहां आप वो बैंक चुनें जिसमें आपका या जिसका अकाउंट जोड़ना है.
- बैंक पर क्लिक करते ही ये आपके अकाउंट की जानकारी स्टोर कर लेगा. याद रहे आपका अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
- इसके बाद का अकाउंट व्हाट्एप से लिंक हो जाएगा.
- पैसे भेजने के लिए आपका यूपीआई अकाउंट होना चाहिए. अगर ये नहीं है तो ये आपको यूपीआई एप या बैंक की मदद से यूपीआई अकाउंट बनाना होगा. यहां यूपीआई पिन डालकर आप पेमेंट प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
क्या है यूपीआई पेमेंट
यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेज एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिसमें आप बेहद आसान तरीके किसी देश में किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ये यूजर के मोबाइल नंबर की मदद से खाते की जानकारी जुटाता है. इसमें यूजर यूनिक आईडी बना कर पैसे ट्रांसफर कर सकता है. ये एक पेमेंट सिस्ट है जिसका लाइलेंस NPCI (National Payment Corporation) बैंकों को देता है. जिससे बैंक अपने एप में पैसे ट्रांसफर के लिए NEFT, IMPS के साथ ही UPI का भी ऑप्शन देते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां अकाउंट नंबर के बिना ही पैसे ट्रांसफर या पेमेंट की जा सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement