जल्द ही एक साथ चार डिवाइस पर चला सकेंगे WhatsApp, जानिए कैसे
WhatsApp लगातार उपयोगकर्ताओं के लिए नए अपडेट लेकर आता रहता है. WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. जिसके आने के बाद एक WhatsApp अकाउंट को एक साथ 4 अलग डिवाइस पर चलाया जा सकेगा.
नई दिल्लीः वर्तमान समय में ज्यादातर लोग एक दूसरे से जुड़े रहने और बातचीत के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग करते हैं. व्हाट्सएप लगातार उपयोगकर्ताओं के लिए नए अपडेट लेकर आता रहता है. हाल ही में एक खबर सामने आई ही जिससे पता चलता है कि व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके आने के बाद एक व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ 4 अलग डिवाइस पर चलाया जा सकेगा. फिलहाल अभी एक व्हाट्सएप अकाउंट को एक ही डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Yes, it's the ability to use your WhatsApp account from 4 devices at the same time. Under development, but it's great!
???????????????? pic.twitter.com/JYvtMahrag — WABetaInfo (@WABetaInfo) June 12, 2020
दरअसल WABetaInfo ने जानकारी दी है कि मल्टीपल डिवाइस फीचर के लिए काम काफी तेजी से चल रहा है. WABetaInfo की जानकारी के अनुसार एंड्रॉयड ऐप और iOS पर नया इंटरफेस लाने के लिए कई प्रयोग किए जा रहे हैं.
???? WhatsApp is working to sync the chat history across platforms!
The feature to use the same WhatsApp account on multiple devices will allow to sync your chat history.https://t.co/rOFK9tSvUg NOTE: This feature will be available in future. — WABetaInfo (@WABetaInfo) August 9, 2020
WABetaInfo के अनुसार इश फीचर के आने के बाद यूज़र व्हाट्सएप को दूसरी डिवाइस में इस्तेमाल करने से पहले चैट हिस्ट्री को कॉपी करना जरूरी होगा. डेटा कॉपी करने में ज़्यादा डेटा लग सकता है जिसके लिए व्हाट्सएप को Wifi कनेक्शन से जोड़ने की ज़रूरत पड़ेगी.
Testing ???? When someone adds a new device in his WhatsApp account, you will be notified because encryption keys change.
Available in future for iOS and Android! pic.twitter.com/WqrM6cRHWW — WABetaInfo (@WABetaInfo) March 24, 2020
Wifi कनेक्शन से जुड़ने के बाद मल्टीपल डिवाइस फीचर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. WABetaInfo के अनुसार टेस्टिंग के लिए व्हाट्सएप डेस्कटॉप का इस्तेमाल हुआ है. भविष्य में यह दूसरे मोबाइल डिवाइस पर भी काम कर सकेगा.
दूसरे डिवाइस में सारे चैट हिस्ट्री के आने के बाद यूजर्स मल्टीपल डिवाइस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके बाद आने वाले मैसेज सभी डिवाइस पर एक साथ देके जा सकेंगे.
इसे भी देखेंः
अमेजन पर भारी डिस्काउंट में बिक रहा है iPhone 11, ऑफर का अंतिम दिन आज
Oppo A52 का 8GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, Samsung के इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला