दिसंबर 2019 से विंडोज फोन यूजर्स नहीं चला पाएंगे व्हॉट्सएप, जून में यूजर्स को दिया जाएगा आखिरी अपडेट
पिछले साल व्हॉट्सएप ने नोकिया S40 सीरीज फोन से भी इस सपोर्ट को हटा दिया था. जहां कंपनी ने विंडोज फोन 8.0 ओएस पॉवर्ड डिवाइस, ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10 और दूसरे डिवाइस पर से 31 दिसंबर 2017 को सपोर्ट खत्म कर दिय था. अब इसी चीज को विंडोज फोन के साथ भी इस साल किया जाएगा.
![दिसंबर 2019 से विंडोज फोन यूजर्स नहीं चला पाएंगे व्हॉट्सएप, जून में यूजर्स को दिया जाएगा आखिरी अपडेट WhatsApp will push final update for Windows Phone in June will end support by December 2019 दिसंबर 2019 से विंडोज फोन यूजर्स नहीं चला पाएंगे व्हॉट्सएप, जून में यूजर्स को दिया जाएगा आखिरी अपडेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/03130237/GettyImages-1131446365.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इस साल के दिसंबर के महीने से सभी विंडोज फोन पर व्हॉट्सएप काम करना बंद कर देगा. व्हॉट्सएप ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि वो विंडोज फोन के लिए 31 दिसंबर 2019 से व्हॉट्सएप का सपोर्ट खत्म कर रहा है. इसका मतलब यूजर्स अब इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
फेसबुक अधिकृत इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप अब धीरे धीरे उन स्मार्टफोन पर से अपने सपोर्ट को हटा रहा है जो अब इस्तेमाल में नहीं है. लेकिन विंडोज आईओएस फोन के लिए इस बार थोड़ी परेशानी हो रही है. बता दें कि कंपनी जून के महीने में विंडोज फोन यूजर्स को व्हॉट्सएप का आखिरी अपडेट देगी. जिसके बाद दिसंबर आते आते इसे खत्म कर दिया जाएगा.
पिछले साल व्हॉट्सएप ने नोकिया S40 सीरीज फोन से भी इस सपोर्ट को हटा दिया था. जहां कंपनी ने विंडोज फोन 8.0 ओएस पॉवर्ड डिवाइस, ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10 और दूसरे डिवाइस पर से 31 दिसंबर 2017 को सपोर्ट खत्म कर दिय था. अब इसी चीज को विंडोज फोन के साथ भी इस साल किया जाएगा.
वहीं 1 फरवरी 2020 से पुराने एपल के फोन जो iOS7 पर काम कर रहे हैं वो व्हॉट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. तो अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपना फोन अपडेट करना होगा. जैसे जियो फोन, जियोफोन 2 या नोकिया 8110 4जी जिसमें हाल ही में काईओएस पर व्हॉट्सएप का सपोर्ट दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)