जानिए अब किन फोन्स पर सपोर्ट बंद करने वाला है व्हाट्सएप, यूजर्स नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
कुछ पुराने फोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा. एक फरवरी 2020 से 2.3.7 वर्जन वाले एंड्रायड फोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा. इसके अलावा आईओएस 8 और इसके नीचे के फोन पर भी व्हाट्सएप नहीं चलेगा.
नई दिल्ली: कुछ पुराने फोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा. एक फरवरी 2020 से 2.3.7 वर्जन वाले एंड्रायड फोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा. इसके अलावा आईओएस 8 और इसके नीचे के फोन पर भी व्हाट्सएप नहीं चलेगा. एक जनवरी से विंडोज फोन पर भी व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो चुका है. एंड्रॉयड जिंजरब्रेड वाले फोन में व्हाट्सएप काम नहीं करेगा वहीं विंडोज के लूमिया फोन्स में भी व्हाट्सएप बंद हो गया है. माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से भी व्हाट्सएप को हटा दिया गया है.
विंडोज फोन इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को पढ़ लें, आपके फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप
इससे पहले सिंबियन फोन्स में भी व्हाट्सएप बंद हो चुका है. ऐसा नहीं है कि केवल व्हाट्सएप ने ही इन डिवाइसेस से सपोर्ट खत्म किया है. कई अन्य सर्विस भी इन फोन्स पर बंद हो चुकी हैं. गूगल ने 2017 में जिंजरबोर्ड पर सपोर्ट खत्म कर दिया था वहीं एपल ने भी आईफोन 4 से 2015 में सपोर्ट बंद कर दिया था. इसका मतलब ये भी है कि इन फोन को हैक करना काफी आसान है. पिछले कुछ वक्त में व्हाट्सएप को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आई हैं और ऐसे में इसका अपडेट वर्जन चलाना ही यूजर्स के लिए अधिक सेफ होगा.
व्हाट्सएप ने उठाया बड़ा कदम, इन पुराने वर्जन वाले फोन में नहीं मिलेगा सपोर्ट
आप जानते ही हैं कि व्हाटसएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप है और भारत में भी करोड़ों लोग इस एप को यूज करते हैं. इसमें टेक्स्ट मैसेज के अलावा वॉयस कॉल और वीडियो कॉल की भी सुविधा मिलती है. इसकी लोकप्रियता का कारण इसका काफी सिंपल और यूजर फ्रेंडली होना बताया जाता है. बताया जा रहा है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर नए फीचर्स सपोर्ट नहीं करते हैं. व्हाट्सएप जितने नए फीचर उतार रहा है और लगभग रोजाना नए अपडेट जारी कर रहा है ऐसे में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम उन्हें सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं.
गलती से डिलीट हो गए जरूरी मैसेज, ऐसे पाएं वापस
अगर आपको पता है कि आप कोई महत्वपूर्ण मैसेज डिलीट कर चुके हैं तो अपने फोन को ऑपरेट ना करें साथ ही उसे अपडेट भी ना करें. व्हाट्सएप मैसेज फिर से पाने का पहला तरीका है अपना व्हाट्सएप अनइंस्टाल कर फिर से इंस्टाल करें. अपने पुराने नंबर से ही वॉट्सऐप सेटअप करें. लास्ट में आपको बैकअप रीस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा. यहां रीस्टोर पर टैप करें और मेसेज रीस्टोर होने का इंतजार करें. आपके डिलीट हो चुके मेसेज और चैट वापस आ जाएंगे.