WhatsApp ला रहा है दो नए फीचर ,वॉयस लॉक रिकॉर्डिंग और कॉल स्विच
अब व्हाट्सएप इन दिनों दो नए फीचर्स पर काम कर रहा है. जिनमें से एक कॉल स्विच मोड और दूसरा वॉयस लॉक्ड रिकॉर्डिंग है .
नई दिल्लीः सभी यूजर्स के लिए डिलीट फॉर एवरीवन फीचर लाने के बाद अब व्हाट्सएप इन दिनों दो नए फीचर्स पर काम कर रहा है. जिनमें से एक कॉल स्विच मोड और दूसरा वॉयस लॉक्ड रिकॉर्डिंग है . कंपनी अपने यूजर्स के लिए वॉयस नोट भेजने का तरीका आसान बना रही है. व्हाट्सएप से जुड़ी जानकारी लीक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने ये जानकारी साझा की है.
इन दोनों ही फीचर्स को व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है. सबसे पहले वीडियो-वॉयस कॉल स्विच फीचर की बात करते हैं. व्हाट्सएप जल्द ही नया फीचर लाने वाला है जिसमें यूजर वॉयस कॉल के दौरान ही इसे वीडियो कॉल में स्विच कर सकेंगे. इसके लिए यूजर को ऑनगोइंग कॉल भी नहीं काटना होगा.
💣 BOOM! WhatsApp to support locked recordings 😍🔥 https://t.co/GHOo9m6Dg8
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 16, 2017
इसके अलावा दूसरे फीचर की बात करें तो इसमें आपको व्हाट्सएप पर वॉयस नोट भेजने का नया और आसान तरीका मिलेगा. कंपनी लॉक वॉयस नोट फीचर की टेस्टिंग कर रही है. इसकी मदद से आपको वॉयस नोट करते वक्त माइक आइकन को होल्ड करके नहीं रखना होगा. यहां आप वॉयस नोट को लॉक करेंगे तो आपको इसे होल्ड नहीं करना होगा और आपका मैसेज रिकॉर्ड हो जाएगा जिसे आप आसानी से भेज सकते हैं.
इन दोनों ही फीचर को अभी ऑफिशियल एप के लिए जारी नहीं किया गया है और ये अभी एंड्रॉयड के बीटा वर्जन के लिए ही उपलब्ध है.