अब WhatsApp स्टेटस की जगह शेयर कर सकेंगे फोटो, वीडियो और GIF
नई दिल्ली: मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप अपने 'स्टेटस' ऑप्शन में नया फीचर को इंट्रोड्यूस करने वाला है. इसके जरिए यूजर्स 'स्टेटस' ऑप्शन में अपने पूरे दिनभर की एक्टिविटी को वीडियो, फोटोज़ और जीआईएफ के साथ अपने फैमिली और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
व्हाट्सएप के इस नए अपडेट का मतलब ये है कि अब तक आप व्हाट्सएप स्टेटस में सिर्फ टेस्क्ट से ही अपनी मर्जी की बात लिख सकते थे, लेकिन अब आपके लिए ऑप्शन बढ़ गए हैं जिनमें टेक्स्ट तो है ही, तस्वीरें, वीडियो और जीआईएफ जैसे नए ऑप्शन भी आ जाएंगे.
एक ब्लॉग पोस्ट में व्हाट्सएप के सीईओ और को फाउंडर जैन कॉन ने लिखा है कि कंपनी 24 फरवरी को व्हाट्सएप के 8वें बर्थडे पर एक नए तरह के 'व्हाट्सएप स्टेटस' के फीचर को लाने वाली है. व्हाटस्एप का ये फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के तरत एन्क्रिप्टेड रहेगा.
जैन कॉन ने लिखा, ''हमने 2009 के गर्मियों में स्टेटस को मैसेजिंग के साथ जोड़ा था. हमने इसे बुनियादी तौर पर 'टेक्स्ट ओन्ली' फॉर्मेट में ही रखा. हर साल ब्रेन और मैं इस स्टेटस फीचर को और बेहतर बनाने के लिए सोचते और काम करते रहे. हमने 'टेक्स्ट ओन्ली' फॉर्मेट में इसकी बेहतरी के लिए सोचा था.''
अगर आप व्हाट्सएप के इस नए अपडेट या फीचर का इंतजार कर रहे हैं तो बस आपके लिए महज़ तीन दिन ही बाकी रह गए हैं.