नई दिल्ली: एपल आईफोन के अगले तीन मॉडल्स बस कुछ घंटो में ही लॉन्च होने वाले हैं. तो अगर आप नया आईफोन लेने की सोच रहें हैं वहीं साथ में ये भी सोच रहें हैं कि पुराने वाले मॉडल कब सस्ते होंगे तो, इसके लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि जैसे ही आईफोन का कोई नया मॉडल लॉन्च होता है कंपनी अपने पुराने डिवाइस की कीमत में कटौती कर देती है. पिछले साल जैसे ही आईफोन 8, 8 प्लस और आईफोन X को लॉन्च किया गया था कंपनी ने आईफोन 6s, आईफोन 6s प्लस, 7 और 7 प्लस में 7,200 रुपये की कटौती की थी.
टेक की दुनिया जब नए जेनरेशन लॉन्च होने वाले डिवाइस पर ध्यान दे रही है तो वहीं कई लोग ऐसे हैं जो पुराने आईफोन मॉडल के सस्ते होने का इंतजार कर रहे हैं. एपल तीन नए आईफोन लॉन्च करेगा जहां ये कहा जा रहा है कि फोन आईफोन X प्लस, आईफोन XS और 6.1 इंच वाला LCD मॉडल आईफोन होगा. फोन को स्टीव जॉब्स थिऐटर में लॉन्च किया जाएगा.
क्या हो सकते हैं एपल आईफोन XS के फीचर
iPhone XS में 5.8 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले, iPhone XS+ में 6.5 इंच की ओएलईडी स्क्रीन और iPhone XC में 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है. तीनों हैंडसेट्स में नॉच डिस्प्ले, फेसआईडी सपॉर्ट और कंपनी का लेटेस्ट ए12 प्रोसेसर हो सकता है. वहीं तीनों ही डिवाइस 64 जीबी और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट में पेश किए जा सकते हैं.
iPhone 8 and X खरीदने का सबसे बेहतर समय
अगर आप नया आईफोन मॉडल खरीदना चाहते हैं तो उत्तर है थोड़ा और इंतजार करें तब तक जब तक नए मॉडल्स लॉन्च नहीं हो जाते. जब आईफोन 3 जी को जून 2008 में लॉन्च किया गया था तो फोन की कीमत 14 हजार रुपये थी जबकि 8 जीबी वाले वर्जन की कीमत 21 हजार रुपये थी. 12 महीने बाद कंपनी ने 3जीएस मॉडल लॉन्च किया जो 16 जीबी स्टोरेज वेरएंट के साथ आता था. फोन की कीमत जहां 14 हजार रुपये थी तो वहीं 32 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 21 हजार रुपये. जबकि 8 जीबी मॉडल की कीमत 7 हजार रुपये कम कर दी गई थी. इसी तरह धीरे धीरे जैसे जैसे नए आईफोन के मॉडल लॉन्च होने लगें कंपनी अपने पुराने मॉडल्स की कीमत में कटौती करने लगी क्योंकि कोई भी यूजर एक स्मार्टफोन को 2 साल से ज्यादा नहीं रखता है.
आईफोन लाइनअप की अगर बात करें तो कंपनी ने आईफोन SE की कीमत जहां 25 हजार कर दी थी तो वहीं आईफोन 6s की कीमत 32 हजार हो गई थी. जबकि आईफोन 7 की कीमत 39 हजार रुपये हो गई थी. वहीं आईफोन 8 की अगर बात करें तो इसकी कीमत 50 हजार रुपये थी. जबकि आईफोन X की कीमत 999 डॉलर के हिसाब से 72 हजार रुपये है.
एपल एनालिस्ट मिंग ची को ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि आज लॉन्च होने वाले एपल के तीन नए आईफोन मॉडल की कीमत 700 डॉलर, 900 डॉलर और 1000 डॉलर होगी यानी की 50 हजार रुपये, 65 हजार रुपये और 72 हजार रुपये. नए फोन के लॉन्च होते ही ये भी मुमकिन है कि आईफोन 7 की कीमत में कटौती कर फोन की कीमत को आईफोन 6s जितना लाया जा सकता है. वहीं आईफोन 8 की कीमत में भी कटौती की जा सकती है.
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि एपल आईफोन X को लाइनअप में रखा जाएगा या नहीं या फिर सीधे ही नए आईफोन मॉडल के साथ कंपनी आईफोन 8 की कीमत में कटौती कर देगी. अगर ऐसा होता है तो आपको सही कीमत पर आईफोन X को खरीदने के लिए थोड़ा घूमना और सर्च करना पड़ेगा.
क्या कहते हैं आंकड़े
हालांकि ये बात तो सच है कि जैसे ही आईफोन के नए मॉडल लॉन्च होंगे पुराने डिवाइस की मांग धीरे धीरे घटती जाएगी. ट्रेड इन साइट Gazelle के साल 2013 के एक रिपोर्ट के अनुसार आईफोन के पुराने मॉडल की कीमत में एक साथ कटौती नहीं होती है बल्कि उसमें समय लगता है. जैसे की साल 2015 वाले मॉडल्स की कीमत में धीरे धीरे कटौती हुई. वहीं यूसेल की एक रिपोर्ट के अनुसार पुराने फोन की कीमत एक हफ्ते में 4 प्रतिशत तक गिरती है तो वहीं एक महीने में 20 प्रतिशत.
इसलिए अगर आप भी पुराने मॉडल के आईफोन को खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए. क्योंकि जैसे जैसे लोग नए स्मार्टफोन लेना शुरू कर देंगे. कंपनी पुराने स्मार्टफोन के दाम घटाना शुरू कर देगी तो वहीं एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि आईफोन की बिक्री इस साल उतनी अच्छी नहीं है तो शायद आपके लिए ये एक इशारा ही काफी है.