नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनियों के बीच छिड़ी जंग मोबाइल वालेट कंपनी पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा के साथ सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर सार्वजनिक हो गई.


विजय शेखर शर्मा ने ट्विट किया कि मैंने अपने सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल को कॉल किया और अब वो (2,999 रुपये) मुझे 60 जीबी डेटा हर महीने देंगे, जो लिमिट 15 जीबी थी.


 

















रिलायंस जियो ने तुरंत इस ट्विट के जवाब में ट्विट किया कि ‘अब और कोई नहीं. जियो करो. हमें फोन किए बना ही 499 रपये में 56जीबी डेटा मिल रहा है तो 2999 क्यों खर्च कर रहे हैं.’


इस ट्विट को जवाब में विजय शेखर ने खुशी जाहिर की और ट्विट किया, 'जल्द ही मैं जियो का फ्लेवर लूंगा'


मौका ना गंवाते हुए जियो ने फिर ट्विट किया कि ' हमें डायरेक्ट मैसेज के जरिए बताएं कि आपको कहां ये सिम चाहिए हम इसे होम-डिलीवरी करेंगे और आधार के जरिए आपका नंबर तुरंत वैरिफाई होगा और एक्टिवोट होगा.'