25 हजार रूपये तक का कौन सा फोन आपके लिए होगा सबसे अच्छा, यहां जानिए
यूजर्स की डिमांड को स्मार्टफोन कंपनियां समय और ज़रुरत के अनुसार पूरा करती हैंपोको एक्स-2, ऑनर-20, गैलेक्सी एम-31 एस जैसे स्मार्टफोन भी आपके के लिए बेहतर विकल्प बन सकते हैं
भारत में बजट स्मार्टफोन्स को यूजर्स काफी पसंद करते हैं. यूजर्स की डिमांड को स्मार्टफोन कंपनियां समय के अनुसार पूरा करती हैं. 25 हज़ार तक के स्पेशल फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को यूजर्स काफी पसंद करते हैं. हालांकि, यूजर्स ये भी ध्यान में रखते हैं कि उन्हें कम बजट में बेहतर फीचर्स वाले फोन मिले. अगर आप इस सीजन में एक बेहतर स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके पास रेडमी, सैमसंग, वनप्लस, रियलमी जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं.
हाल ही में वनप्लस ने भी प्रीमियम कैटिगरी से हटकर किफायती वनप्लस नॉर्ड लॉन्च किया है. इसके अलावा सैमसंग ने भी गैलेक्सी एम-51 सेगमेंट का लेटेस्ट हैंडसेट लांच किया है. इतना ही नहीं, रेडमी ने भी रेडमी नोट सीरीज में कई लेटेस्ट हैंडसेट को लांच किया है. इसके साथ ही पोको एक्स-2, ऑनर-20, गैलेक्सी एम-31 एस जैसे स्मार्टफोन भी यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प बन सकते हैं.
रियलमी एक्स-3 हो सकता है बेहतर विकल्प
बात करें रियलमी एक्स-3 की तो ये फोन यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है. ओस फोन में 6.6 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है. इसमें स्नैपड्रैगन 855+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. साथ ही, क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल सैमसंग GW1 प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से के साथ आता है. रियलमी एक्स 3 की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है.
रेडमी के-20 प्रो को कर सकते हैं ट्राय
रेडमी के20 प्रो भी बजट फोन है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है. वहीं, फोन में 6.39 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इस फोन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी एम-51 एक बजट स्मार्टफोन
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एम-51 बजट स्मार्टफोन को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही इसमें 6.7 इंच एसएमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है. इस बजट स्माएर्टफोन में स्मार्टफोन में 7000mAh बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें :-
26 नवंबर को लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi Note 9 5G, इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
इस ट्रिक से पढ़ें WhatsApp के डिलीट मैसेज, किसी को पता भी नहीं